गालूडीह : गालूडील थाना क्षेत्र रंकिणी मंदिर के पास एनएच-33 पर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे नशे में धुत टेंपो चालक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया, जिसमें जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के काजूडीह निवासी टीपा मुर्मू (22) एवं छोटा भाई गोविंद टुडू (11) गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों टेंपो चालक धालुक खुलिया निवासी माधव कर को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी अनुसार काजूडीह निवासी दोनों भाई स्कूटी (जेएच-05 बीजे-1309) पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल हाेने जगन्नाथपुर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त घटना घटी. घटना में स्कूटी चला रहे टीपा मुर्मू का दायां हाथ व दायां पैर टूट गया है, जबकि गोविंद टुडू को भी गंभीर चोटें आयी हैं. दोनों को गालूडीह स्थित निजी हेल्थ क्लिनिक में भरती कराया गया है.