डुमरिया : डुमरिया की कांटाशोल पंचायत के हाड़दा गांव में जलापूर्ति के लिए नीर निर्मल परियोजना (ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना) के तहत पाइप बिछायी जी रही है. रविवार को ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि बिछायी जा रही पाइप प्राक्कलन के मुताबिक नहीं है. उक्त पाइप घटिया किस्म की है.
ग्रामीणों ने पाइप बिछाने के लिए मना किया. संवेदक के कर्मियों ने ग्रामीणों की बात नहीं सुनी और पाइप को बिछा दिया. हाड़दा गांव में विगत दिनों ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव शिवेंद्र कुमार सिन्हा आये थे. उन्होंने ग्रामीणों संग बैठक की थी. ग्रामीणों ने उनको यह पाइप दिखायी थी. उन्होंने भी इस पाइप को लगाने से मना किया था.
फिर भी संवेदक कर्मियों ने पाइप को लगाया. कांटाशोल पंचायत को स्मार्ट पंचायत के लिए चयन किया गया है. इस संबंध में सहिया सविता मुंडा ने कहा कि उन्हें सूचना दिये बगैर काम किया जा रहा है. उक्त कार्य के संवेदक अशोक दूबे ने कहा कि प्राक्कलन के मुताबिक पाइप बिछायी जा रही है. यहां भी यह काम होता है. इसी पाइप का प्रयोग किया जाता है. गड्ढा में बालू देने का प्रावधान नहीं है.