गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा की वनमाकड़ी पंचायत के आकाशछिड़ा सरस्वती शिशु मंदिर मैदान में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) ने पार्टी का 37 वां स्थापना दिवस मनाया. इसकी अध्यक्षता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने की. पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि युवा कार्यकर्ता दूत बन कर गांव-गांव में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें.
Advertisement
सरकारी योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंचाएं
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा की वनमाकड़ी पंचायत के आकाशछिड़ा सरस्वती शिशु मंदिर मैदान में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) ने पार्टी का 37 वां स्थापना दिवस मनाया. इसकी अध्यक्षता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने की. पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित […]
गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है. कार्यकर्ता गांव को आदर्श गांव बनायें. गरीबों का निवाला बिचौलिया छीन ना लें, इसका ध्यान रखें. सरकार की योजनाओं को भागीरथ की तरह बना देना है. समारोह में जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने कहा कि गुड़ाबांदा का विकास भाजपा ही कर सकती है. इससे पूर्व कोई भी अधिकारी गुड़ाबांदा आने से डरते थे. अब यहां मुख्य सचिव और डीजीपी आ रहे हैं. भाजयुमो कार्यकर्ता पंचायत में बूथ कमेटी को मजबूत करें. महिलाओं को पार्टी से जोड़ें. समारोह का संचालन जिला महामंत्री संजय तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विश्वजीत पंडा ने किया. इस मौके पर बबलू प्रसाद, दशरथ सिंह, सुमित शर्मा, मनोरंजन होता, विजय सिंह, गौर पात्र, कौशिक माइती, देवदत्त गिरी, चंदन करण, बिल्टु प्रधान, लखींद्र मुंडा, राजू बांसुरी, अखिलेश साव, हिमांशु मिश्रा, गुणाधर बारिक, फाल्गुनी नायक, भूषण महतो, विष्णु नायक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement