मुसाबनी : शिवलाल प्लस टू स्कूल में शनिवार को सीड्स संस्था की ओर से किशोरी मेला का आयोजन किया गया. बीडीओ संतोष गुप्ता ने मेले का उद्घाटन किया. संस्था की सचिव डॉ शुभ्रा द्विवेदी ने कहा कि किशोरियों के समेकित विकास के लिए मेला लगाया गया. संस्था की ओर से धोबनी व मेढ़िया पंचायत के 20 गांव- टोलो में किशोरियों के लिए काम किया जा रहा है. इन गांवों में 10-20 वर्ष की 583 किशोरियां हैं. कार्यक्रम में 1505 परिवारों को जोड़ा गया है.
504 किशोरियां स्कूल-कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. मेला में किशोरियों ने करीब एक दर्जन स्टॉल लगाकर शैक्षणिक मॉडल का प्रदर्शन किया. इसमें आदर्श गांव, ऊर्जा व वर्षा जल संरक्षण, स्वच्छता समेत कई मॉडल शामिल था. अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक महानंद ने किया. मौके पर शिवलाल स्कूल के एचएम जग मोहन महतो उपस्थित थे.