Advertisement
एक ही लाभुक के खाते में दोबारा डाली गयी राशि
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना. गुवा में जनता दरबार में विवाह रचाने पर मिले थे 20 हजार रुपये नोवामुंडी : बाल विकास परियोजना कार्यालय के विभागीय कर्मियों की लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि दो बार लाभुक के एकाउंट में भेज दी गयी, जबकि लाभुक को इसकी जानकारी तक नहीं है. यह घटना लखनसाई के […]
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना. गुवा में जनता दरबार में विवाह रचाने पर मिले थे 20 हजार रुपये
नोवामुंडी : बाल विकास परियोजना कार्यालय के विभागीय कर्मियों की लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि दो बार लाभुक के एकाउंट में भेज दी गयी, जबकि लाभुक को इसकी जानकारी तक नहीं है.
यह घटना लखनसाई के लाभुक करीना के साथ घटी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत डीसी की गुवा में आयोजित जनता दरबार में विवाह रचायी थी. इसके एवज में 20 हजार का चेक मिला था. इस चेक को उसने अपने एकाउंट में जमा कर दिया. उस राशि की निकासी भी कर ली थी. इधर, बाल विकास परियोजना विभाग ने दोबारा उसी लाभुक के एकाउंट में राशि डाल दी. हिसाब नहीं मिलने पर डबलिंग चेक निर्गत करने की याद आयी. तब फौरन लाभुक के घर विभागीय टीम पहुंची. लाभुक समझ नहीं पा रहा था कि आखिर माजरा क्या है? एकाउंट से लाभुक ने राशि की निकासी दोबारा नहीं की थी. इसके बाद पे स्लिप में लाभुक से 20 हजार रुपये पर हस्ताक्षर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement