मुसाबनी : आजसू कमेटी की बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष वीरेन सामंत की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी पंचायत अध्यक्ष व सचिवों ने भाग लिया. केंद्रीय सचिव बुद्धेश्वर मुर्मू ने कहा कि केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर आठ अप्रैल को प्रखंड व पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अग्रसेन भवन मुसाबनी में होगा.
इसमें प्रशिक्षक के रूप में केंद्रीय प्रधान महासचिव सह जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस, केंद्रीय उपाध्यक्ष स्वपन सिंहदेव उपस्थित रहेंगे. शिविर में प्रत्येक पचायत के सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सचिव को दी गयी. शिविर में आजसू की अनुषंगी इकाई, महिला समिति, बुद्धिजीवी मंच व छात्र ईकाई भी भाग लेंगे. बैठक में जिला सचिव सुकलाल हेंब्रम, अमियो महतो,गौरांग बेसरा, महिला जिलाध्यक्ष सुधारानी बेसरा, निशित पातर, सुनाराम माहली, फागू सोरेन, चंद्राय हांसदा आदि उपस्थित थे.