मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड सभा कक्ष में मंगलवार को एसडीओ सुशांत गौरव की अध्यक्षता में रामनवमी अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों व पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें पांच अप्रैल को मुसाबनी में रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण निकालने की चर्चा हुई. प्रशासन ने रामनवमी अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधियों को शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए. प्रशासन ने समय पर जुलूस निकालने, निर्धारित रूट पर जुलूस को समाप्त करने की बात कही.
डीजे का प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने और खतरनाक खेलों पर रोक लगाने की बात कही गयी. बैठक में विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों ने शांतिपूर्ण जुलूस निकालने में प्रशासन को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक में प्रशासन ने रामनवमी जुलूस के लिए कई निर्देश दिए. बैठक में डीएसपी अजीत कुमार विमल, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधु चरण देवगम, थाना प्रभारी सुरेश लिडा, हनुमान अखाड़ा कमेटी के जिप सदस्य सुभाष चंद्र सरदार, चौधरी उमेश सिंह, प्रधान सोरेन, रूप मंडल, प्रशांत पातर, गंगाधर राउत, साकेत अग्रवाल, ओम प्रकाश शर्मा, सुभाष सिंह, भरत कुमार दास, ए दास आदि उपस्थित थे.