21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघुड़िया के बीहड़ों व गांवों के ऊपर उड़ रहा ड्रोन कैमरा, ग्रामीणों में भय

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के बीहड़ और गांवों के ऊपर बीते दो-तीन दिनों से ड्रोन कैमरा मंडरा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार तीन से चार फीट लंबा और दो फीट चौड़ा हवाई जहाज की तरह कोई वस्तु जमीन से 30-40 फीट उपर उड़ रहा है. […]

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के बीहड़ और गांवों के ऊपर बीते दो-तीन दिनों से ड्रोन कैमरा मंडरा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार तीन से चार फीट लंबा और दो फीट चौड़ा हवाई जहाज की तरह कोई वस्तु जमीन से 30-40 फीट उपर उड़ रहा है. उसकी आवाज नहीं आती है. कभी तेज गति से उड़ता है, तो कभी धीमी गति से. उक्त वस्तु क्या है हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बाघुड़िया के मुखिया हुडिंग सोरेन को दी.

मुखिया ने बताया कि हां मैंने भी उड़ते देखा है. उक्त वस्तु कभी गांव के ऊपर उड़ता है, तो कभी बीहड़ों और पहाड़ों की ओर चला जाता है. बीते दो-तीन दिनों से बाघुड़िया, केशरपुर, गुड़ाझोर, मिर्गीटांड़, डुमकाकोचा, चाड़री, पहाड़पुर, कासपानी, नरसिंहपुर आदि गांवों और उससे सटे बीहड़ों में उक्त वस्तु को ग्रामीण उड़ते देख रहे हैं.

मंगलवार की सुबह में भी उक्त वस्तु को उड़ते देखा. कुछ ग्रामीणों ने कहा कि ड्रोन कैमरा है, जो बाघुड़िया पंचायत की निगरानी कर रहा है. किसी चीज को लेकर सर्वे किया जा रहा है या पुलिस विभाग की ओर से नक्सलियों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का उपयोग किया जा रहा है. हालांकि अाधिकारिक रूप से किसी ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.

ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. हो सकता है सरकारी स्तर पर किसी चीज को लेकर सर्वे और फोटोग्राफी के लिए ड्रोन कैमरा का उपयोग हो रहा हो. इसका उपयोग पूर्वी सिंहभूम पुलिस की ओर नहीं हो रहा है.
जिला पुलिस को नहीं है जानकारी
कैमरा से नक्सल गतिविधियों पर नजर रखे जाने की चर्चा
ग्रामीणों के अनुसार सरकार किसी योजना को लेकर सर्वे कर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें