13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ से पेयजल समस्या दूर करने की मांग

घाटशिला : राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ने मंगलवार को एसडीओ को 11 सूत्री मांगपत्र सौंप कर घाटशिला प्रखंड में पेयजल समस्या के समाधान की मांग की. राजस्टेट के भुइयांपाड़ा, मुसलिम बस्ती और चालकडीह में जलमीनार से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होती है. क्षेत्र में लगभग 20 से 25 चापाकल खराब है. गोपालपुर में 15, उत्तरी […]

घाटशिला : राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ने मंगलवार को एसडीओ को 11 सूत्री मांगपत्र सौंप कर घाटशिला प्रखंड में पेयजल समस्या के समाधान की मांग की. राजस्टेट के भुइयांपाड़ा, मुसलिम बस्ती और चालकडीह में जलमीनार से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होती है. क्षेत्र में लगभग 20 से 25 चापाकल खराब है. गोपालपुर में 15, उत्तरी मऊभंडार में 17, पूर्वी मऊभंडार में 7 और पश्चिम मऊभंडार में 15 चापाकल खराब है. काशिदा में 35, बड़ाजुड़ी में 43, आवासीय विद्यालय में तीन,

आसना, झारकबेड़ा, ढागाकमल, बड़डीह, शिरशबनी में चापाकल खराब है. काड़ाडुबा में 50 चापाकल खराब है. बांधडीह और केंदोपोशी में चापाकल खराब है. बांकी पंचायत में 60 चापाकल खराब है. कालचिती में 70, चुनूडीह में 3 साल से जलमीनार बंद है. धरमबहाल के लालडीह में सात चापाकल खराब है. इनकी मरम्मत कराने की मांग की गयी है. प्रतिनिधि मंडल में तपन कुमार बेहरा, शंभू शरण, जगमोहन शर्मा, लालटू दत्ता, अजय दे, मानव दास, सुभाष दास, दीपक नमाता और सोमनाथ मुर्मू शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें