घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी गांव में शनिवार की रात में अमूल्यो भकत की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार करने गये थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह और पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने शाम 6.30 से 10.30 बजे तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी के समक्ष अमूल्यो भकत के पुत्र रंजीत भकत और कोका विकास भकत ने दो महिलाओं की पिटाई कर दी. इसके विरोध में पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाया.
इस मामले का समाधान करने गये पंचायत के मुखिया किरिटी सिंह और उप मुखिया ललित कृष्ण भकत ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि अमूल्यो भकत की मां सरला भकत को उसके पोता कोका विकाश भकत ने पिटाई कर दी. इसकी शिकायत अमूल्यो भकत ने थाना में मनमथ भकत और अरूण भकत के खिलाफ की. अमूल्यो ने कहा कि मेरी मां सरला भकत के साथ मारपीट की गयी है. थाना प्रभारी के समक्ष ही वहां की दो महिलाओं सोनामुनी भकत और कुंज बाला भकत ने कहा कि अमूल्यो भकत के पुत्र कोका विकास भकत ने उनकी उनकी पिटाई की है. महिलाओं की शिकायत पर ग्रामीण भड़क गये और आसपास की महिलाओं