चेकडैम निर्माण में काम करने को लेकर दो पक्षों में विवाद
Advertisement
पेट्रोलिंग दल की महिलाअों से की मारपीट, बनाया बंधक
चेकडैम निर्माण में काम करने को लेकर दो पक्षों में विवाद घाटशिला : इको विकास वन समिति तेतलाकोचा (चेकाम) ने जंगल में पेट्रोलिंग के दौरान दल की पांच महिलाअों को तथाकथित लकड़ी काट रहे लोगों द्वारा जबरन रोकने एवं उनके साथ मारपीट कर उन्हें बांधे रखने का आरोप लगाया गया है. घटना 31 मार्च-2017 की […]
घाटशिला : इको विकास वन समिति तेतलाकोचा (चेकाम) ने जंगल में पेट्रोलिंग के दौरान दल की पांच महिलाअों को तथाकथित लकड़ी काट रहे लोगों द्वारा जबरन रोकने एवं उनके साथ मारपीट कर उन्हें बांधे रखने का आरोप लगाया गया है. घटना 31 मार्च-2017 की सुबह करीब सात बजे की बतायी जा रही है. मामले को लेकर शनिवार को वन विभाग से शिकायत करने गयी इको विकास वन समिति चेकाम और तेतलाकोचा की अध्यक्ष छीता मार्डी,
लतीका पाल, सीतामनी मांडी और आरती पाल ने प्रखंड कार्यालय में घटना की विस्तृत जानकारी दी. घटना को लेकर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. आवेदन में समिति द्वारा कमल मुंडा, लखन हांसदा, भाड़े मुर्मू, चंद्र मुंडा, गुणाराम मुर्मू, चंद्र हांसदा, इंद्रजीत मुंडा, खुदी राम मांडी, नीलावती मुंडा, मुनमुन, मानी मुंडा, सावना मांडी, लुसी मांडी, पिंकी सिंह, रहिनी सबर, कालनी सबर, रमनी मांडी, श्रीमती मांडी, सरस्वती मांडी, मानिक मुर्मू पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
समर्थन में उतरे ग्राम प्रधान :इधर, घटना को लेकर घाटशिला थाना क्षेत्र के चेकाम गांव के ग्राम प्रधान कुनाराम मुर्मू शनिवार को चेकाम के सबरों के समर्थन में उतरे. उन्होंने कहा कि चेकाम और तेतलाकोचा की वन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष छीता मार्डी के नेतृत्व में मामले पर पांच अप्रैल को बैठक कर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि चेकाम गांव में वन विभाग द्वारा साढ़े चार की लाख की लागत से चेकडैम का निर्माण हो रहा है. चेकडैम निर्माण में काम मांगने गये सबरों पर वन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने और रस्सी से बांधने का आरोप लगाया है. सबरों पर लगाये गये आरोप लगत हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा से छीता मार्डी की भूमि पर तालाब है. वह पानी नहीं देती हैं. वन विभाग उन्हें रोजगार उपलब्ध कराये. उन्होंने कहा कि चेकाम की बैठक में पंचायत प्रतिनिधि और वन विभाग के पदाधिकारियों को भी बुलाया जायेगा. मौके पर रोहनी सबर, गुरूवारी सबर, कालोनी सबर, बासुकी सबर, फुदान सबर, जलेश्वरी सबर, मंगली सबर, सुमित्रा सबर ने कहा कि चेकाम डैम में रोजगार मांगने को लेकर विवाद हुअा था. किसी ने महिलाओं को रस्सी से नहीं बांधा और बंधक नहीं बनाया. घाटशिला के रेंजर सुशील कुमार वर्मा ने कहा कि साढ़े चार लाख की लागत से चेकडैम बन रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement