चाकुलिया : रामनवमी के मद्देनजर बुधवार को चाकुलिया थाना में शांति समिति की बैठक स्वतंत्रता सेनानी चंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि रामनवमी झंडा जुलूस से मद्देनजर मुख्य सड़क की ओर नालियों की साफ-सफाई की जाये. नाली के पास रखे कचरों को उठा लिया जाये. अखाड़ा जुलूस के दिन मुख्य सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाये. जुलूस के साथ साथ डॉक्टरों के साथ एक एबुंलेंस रखने की मांग की गयी. सदस्यों ने कहा कि पिछले रामनवमी जुलूस में ट्यूब लाइट खेल दिखाते हुए एक बच्चे की आंख में चोट लग गयी थी. इस वर्ष जुलूस में ट्यूब लाइट का खेल पर प्रतिबंध लगाया जाये.
बैठक में बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि जुलूस की वीडियोग्राफी की जाये. जुलूस के दौरान डीजे ना बजा कर भक्ति संगीत ही बजाया जाये. उन्होंने सभी से अपील की कि जुलूस में नशे की हालत में ना रहें. बैठक में सीओ गणेश महतो, थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, मिठु रूंगटा, रवींद्र नाथ मिश्रा, मुन्ना सिंह, परमानंद सिंह, दिनेश सिंह, जगपत तिवारी, असरग खान, मो अफजल, संजय लोधा, रशीद खान, मिन्हाज अख्तर आदि उपस्थित थे.