घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष दाशमत मुर्मू और सचिव मधु हांसदा के नेतृत्व में सोमवार को प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार को कुलपति के नाम आवेदन सौंपा. इसमें स्नातक तृतीय वर्ष और पीजी द्वितीय वर्ष की परीक्षा के समय में परिवर्तन की मांग की. कहा गया कि वर्ष 2016-17 की परीक्षा के समय में फेरबदल की जरूरत है.
दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा का समय दिया गया है. यह कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अनुरूप नहीं है, क्योंकि दूर-दराज जैसे गुड़ाबांदा, डुमरिया, पोटका, चाकुलिया और घाटशिला प्रखंड से छात्र-छात्राएं कॉलेज आते हैं. शाम पांच बजे के बाद मई में मौसम खराब होने लगता है. इससे छात्र-छात्राओं के लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है. छात्र-छात्राओं के हितों का ध्यान रखते हुए परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से चार बजे किया जाये. प्रतिनिधिमंडल में छात्र प्रमुख टीका राम सोरेन, कृष्णा मार्डी, मोहन लाल टुडू, अनिमा घोष, सहदेव टुडू आदि शामिल थे.