23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुणाल के लिए चुनौती और डॉ गोस्वामी के प्रतिद्वंद्वी होंगे समीर

बहरागोड़ा : झाविमो नेता समीर महंती का भाजपा में शामिल होना झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी के लिए नयी चुनौती और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के लिए भाजपा में एक नया प्रतिद्वंद्वी बन सकते हैं. अब बहरागोड़ा विधानसभा की राजनीति बदल जायेगी. समीर महंती जुझारू नेता के रूप में जाने जाते हैं. […]

बहरागोड़ा : झाविमो नेता समीर महंती का भाजपा में शामिल होना झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी के लिए नयी चुनौती और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के लिए भाजपा में एक नया प्रतिद्वंद्वी बन सकते हैं. अब बहरागोड़ा विधानसभा की राजनीति बदल जायेगी. समीर महंती जुझारू नेता के रूप में जाने जाते हैं.

उनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. कई बार जेल गये. 2005 में पहली बार आजसू उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्हें लगभग 9411 मत मिले थे. वर्ष 2009 के विस चुनाव में आजसू उम्मीदवार के रूप में 11,465 मत मिले थे. वर्ष 2014 के विस चुनाव में भाजपा और आजसू में गठबंधन हुआ, तो समीर महंती ने आजसू से बगावत कर झाविमो उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा.

उन्हें 42,130 मत मिले. वहीं भाजपा के उम्मीदवार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी को 42, 618 मत मिले. इस चुनाव में झामुमो के उम्मीदवार कुणाल षाड़ंगी विजयी हुए थे. उन्हें 57,973 से अधिक मत मिले थे. ऐसे में समीर महंती के भाजपा में शामिल होने से भाजपा के पक्ष में 42+42 यानी कि 84 हजार वोट का आंकड़ा बनेगा. मतों के जोड़ के हिसाब से भाजपा भारी पड़ेगी.

अाधिकारिक सूचना नहीं : सरोज महापात्रा
भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने कहा कि समीर महंती के भाजपा में शामिल होने के अाधिकारिक तौर मुझे कोई सूचना नहीं है. फेसबुक पर देखा. वहीं समीर महंती ने दूरभाष पर मुझे अपनी ज्वाइनिंग की जानकारी दी. मैंने उन्हें बधाई दी.श्री महापात्रा ने कहा कि 9 मार्च को समीर महंती ने उनके पास आवेदन पत्र भेजकर पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाने का अनुरोध किया था. मैंने कहा था कि मंडल, जिला तथा राज्य स्तर के नेताओंं से विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें