21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में शामिल होंगे झाविमो नेता समीर महंती

चाकुलिया : बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र की राजनीति में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. विस की त्रिकोणीय राजनीति का एक कोण यानी झाविमो नेता समीर महंती का समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होना तय हो गया है. हालांकि तिथि अभी तय नहीं है. श्री महंती के भाजपा में शामिल होने की खबर से […]

चाकुलिया : बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र की राजनीति में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. विस की त्रिकोणीय राजनीति का एक कोण यानी झाविमो नेता समीर महंती का समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होना तय हो गया है. हालांकि तिथि अभी तय नहीं है. श्री महंती के भाजपा में शामिल होने की खबर से भाजपा का एक खेमा उत्साहित है. वहीं दूसरे खेमे में निराशा है. वहीं झामुमो खेमा में हलचल है.

पिछले विधान सभा चुनाव के पूर्व समीर महंती आजसू में थे. भाजपा के साथ आजसू का गठबंधन होने के कारण उन्होंने आजसू छोड़ दिया और झाविमो में शामिल हो गये. झाविमो ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया. अनुकूल परिस्थितियों के बीच श्री महंती ने विधान सभा चुनाव लड़ा और मतों के हिसाब से तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर रहने वाले भाजपा के उम्मीदवार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी से श्री महंती को सिर्फ 488 मत कम मिले.
डॉ गोस्वामी को 42,618 और समीर महंती को 42,130 मत मिले. विस चुनाव 2009 में समीर महंती को आजसू उम्मीदवार के रूप में 11,465 मत मिले थे. लिहाजा, विस चुनाव 2014 में श्री महंती एक नयी शक्ति के रूप में उभरे. इधर, पिछले कई माह से यह बात चर्चा में है कि समीर महंती भाजपा का दामन थामेंगे. अगर समीर महंती भाजपा में शामिल हो गये, तो झाविमो को बड़ा झटका लगेगा. भाजपा को गुटबाजी के बीच फायदा होगा. समीर महंती ने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ शीघ्र भाजपा में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें