बहरागोड़ा. तिलका माझी स्टेडियम में लक्ष्य महोत्सव के समापन पर संगीत संध्या
Advertisement
तोसे नैना लागे पिया सांवरे …
बहरागोड़ा. तिलका माझी स्टेडियम में लक्ष्य महोत्सव के समापन पर संगीत संध्या बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के तिलका माझी स्टेडियम में सोमवार की शाम लक्ष्य महोत्सव की संगीत संध्या में गायिका शिल्पा राव ने श्रोताओं को झूमने को विवश कर दिया. शिल्पा राव ने एक से बढ़ कर गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी. कार्यक्रम की शुरुआत […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के तिलका माझी स्टेडियम में सोमवार की शाम लक्ष्य महोत्सव की संगीत संध्या में गायिका शिल्पा राव ने श्रोताओं को झूमने को विवश कर दिया. शिल्पा राव ने एक से बढ़ कर गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी. कार्यक्रम की शुरुआत मौला मेरे मौला… गाकर किया. इसके बाद तोसे नैना लागे पिया सांवरे नहीं बस में अब ये जिया सांवरे…, मेहरबा हुआ हुआ, परवर दिगार… समेत अन्य कई गीत प्रस्तुत किया. इसके पूर्व शिल्पा राव ने कहा कि यह कार्यक्रम पांच मार्च की शाम में होने वाला था.
प्राकृतिक आपदा के कारण टल गया. स्टेज भी ध्वस्त हो गया. बहरागोड़ा विस विकास महोत्सव (लक्ष्य) में सोमवार की शाम संगीत समारोह आयोजित हुआ. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि गायिका शिल्पा राव और विधायक कुणाल षाड़ंगी ने आकाशदीप प्रज्जवलित कर किया. समारोह में मुख्य अतिथि गायिका शिल्पा राव और विधायक कुणाल षाड़ंगी ने लक्ष्य बेबसाइट का उदघाटन स्विच ऑन कर किया.
स्टेडियम में गायिका शिल्पा राव को सुनने उमड़ी भीड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement