सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झामुमो की सभा, विधायक कुणाल ने कहा
Advertisement
पूंजीपतियों के हित में काम कर रही रघुवर सरकार
सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झामुमो की सभा, विधायक कुणाल ने कहा मुसाबनी : सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ रविवार को मुसाबनी के सिदो-कान्हू चौक पर झामुमो की सभा हुई. इसमें मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि रघुवर सरकार ने आदिवासियों-मूलवासियों की जमीन हड़पने के लिए […]
मुसाबनी : सीएनटी- एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ रविवार को मुसाबनी के सिदो-कान्हू चौक पर झामुमो की सभा हुई. इसमें मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि रघुवर सरकार ने आदिवासियों-मूलवासियों की जमीन हड़पने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर रही है.
सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार की स्थानीय नीति यहां के लोगों के हित में नहीं है. सरकार का शराब बेचने के निर्णय का विरोध किया. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे जब सरकार अनसुना करती है, तो विपक्ष को विधान सभा बाधित करना पड़ता है.
जिलाध्यक्ष रामदास सोेरेन ने राज्य सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार मूलवासी-आदिवासी के हित की उपेक्षा कर रही है. आमसभा को केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार, झामुमो नेता शंकर चंद्र हेंब्रम, कान्हू सामंत, जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन ने संबोधित किया.
मौके पर पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के समेत कई झामुमो नेता व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बाघराय मार्डी तथा संचालन साधुचरण मुर्मू ने किया. इससे पूर्व झामुमो द्वारा बिरसा उद्यान से सीएनटी-एसपीटी में संशोधन, स्थानीय नीति के विरोध और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल महिला-पुरुष हाथों में राज्य सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे. जुलूस अस्पताल चौक होते हुए सिदो-कान्हू चौक पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement