14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस और नक्सलियों के बीच में दर्जनों मुठभेड़ के गवाह हैं घाटशिला के पहाड़

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र में बंगाल सीमा से सटे बीहड़ व पहाड़ पुलिस और नक्सलियों के साथ दर्जनों मुठभेड़ के गवाह हैं. राहुल, जयंत, सचिन समेत अन्य कई नक्सलियों के दस्ता छोड़ने के बाद सीमा पर नक्सलियों के बैकफुट पर होने की बात कही जा रही है. रविवार को बासाडेरा में हुई मुठभेड़ से […]

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र में बंगाल सीमा से सटे बीहड़ व पहाड़ पुलिस और नक्सलियों के साथ दर्जनों मुठभेड़ के गवाह हैं. राहुल, जयंत, सचिन समेत अन्य कई नक्सलियों के दस्ता छोड़ने के बाद सीमा पर नक्सलियों के बैकफुट पर होने की बात कही जा रही है. रविवार को बासाडेरा में हुई मुठभेड़ से इसके संकेत मिल रहे हैं कि इस इलाके में नक्सली जमे हुए हैं. पुलिसिया प्रयास के बावजूद नक्सलियों के पैर नहीं उखड़ रहे हैं. बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव असीम मंडल उर्फ राकेश जी संगठन को खड़ा करने में जुटा है.

वर्ष 2007 में दो मार्च को तत्कालीन एसपी पंकज दराज के नेतृत्व में पुरनाजोल पहाड़ पर नक्सलियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. वर्ष 2008 आठ अगस्त में तत्कालीन एसएसपी नवीन सिंह के नेतृत्व में कीयाधरना पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी. पहाड़ पर नक्सलियों की इंटर स्टेट कमेटी की बैठक हो रही थी. पुलिस के हमले से नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग निकले थे. इसमें नक्सली दिपांकर को गोली लगी थी.
एसडीपीओ के अंगरक्षक की हुई थी मौत
वर्ष 2011 में 24 मार्च को डानिमारी के पास बांदरचुआ पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में घाटशिला के तत्कालीन एसडीपीओ अनीश गुप्ता के अंगरक्षक राजेश कुमार साह की मौत हो गयी थी. नक्सली अपना सामान छोड़ कर भाग निकले थे.
चेकाम में कोबरा के जवान की मौत
घाटशिला के चेकाम के पास पहाड़ पर 17 सितंबर 2014 को नक्सलियों और पश्चिम बंगाल के कोबरा जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गयी थी.
टिकरी पहाड़ पर सामान छोड़भागे थे नक्सली
18 सितंबर 2015 को घाटशिला के बुरूडीह से सटे टिकरी पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में नक्सली अपना कैंप और सामान छोड़ कर भाग निकले थे.
वर्ष 2008 में नक्सली दिपांकर को लगी थी गोली
दो मार्च 2007 को तत्कालीन एसपी पंकज दराज के नेतृत्व में पुरनाजोल हुई थी मुठभेड़
सात-अगस्त 2008 को एसएसपी नवीन सिंह के नेतृत्व में कीयाझरना पहाड़ पर हुई थी मुठभेड़
24 मार्च 2011 को डाइनमारी सटे बांदरचुआ पहाड़ पर हुई मुठभेड़ में तत्कालीन एसडीपीओ के अंगरक्षक राजेश साह की हुई थी मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें