17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहारदीवारी निर्माण करवाया बंद

बहरागोड़ा. मुखिया की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे सीओ व थाना प्रभारी बहरागोड़ा : मुखिया दीनबंधु खाटुआ की शिकायत पर बहरागोड़ा की पाटपुर स्थित नर्सरी में बन रही चहारदीवारी निर्माण कार्य शनिवार को सीओ अभय कुमार झा और थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने रुकवा दिया. मौके पर सीओ ने कहा कि जबतक योजना […]

बहरागोड़ा. मुखिया की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे सीओ व थाना प्रभारी

बहरागोड़ा : मुखिया दीनबंधु खाटुआ की शिकायत पर बहरागोड़ा की पाटपुर स्थित नर्सरी में बन रही चहारदीवारी निर्माण कार्य शनिवार को सीओ अभय कुमार झा और थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने रुकवा दिया. मौके पर सीओ ने कहा कि जबतक योजना संबंधी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिलती, तबतक कार्य बंद रहेगा. योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाया जाये. मुंशी अभिषेक कुमार ने बताया कि चहारदीवारी का निर्माण शशांक कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. मुखिया दीनबंधु खाटुआ ने
बताया कि संवेदक मनमानी ढंग से काम कर रहे हैं. विगत कुछ दिन पहले की काम को बंद करवाया गया था. फिर से बिना सूचना बोर्ड लगाये काम शुरू कर दिया गया. मौके पर तपन कुमार झा समेत अन्य उपस्थित थे. इस संबंध में संवेदक बालमिकी सिंह ने बताया कि कार्य स्थल पर दो-तीन दिनों के अंदर सूचना बोर्ड लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें