ट्रिपल मैथड पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन
Advertisement
सकारात्मक सोच रखें और आगे बढ़ें : एन पाटिल
ट्रिपल मैथड पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन तुरामडीह : किसी भी वस्तु के दोबारा उपयोग करने से वेस्टेज में कमी के साथ-साथ उत्पादन की लागत भी घटती है. उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि तुरामडीह माइंस यूनिट के डीजीएम (सिविल) एन पाटिल ने कही. वे तुरामडीह माइंस परिसर के आइआर बिल्डिंग में शुक्रवार को ट्रिपल […]
तुरामडीह : किसी भी वस्तु के दोबारा उपयोग करने से वेस्टेज में कमी के साथ-साथ उत्पादन की लागत भी घटती है. उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि तुरामडीह माइंस यूनिट के डीजीएम (सिविल) एन पाटिल ने कही. वे तुरामडीह माइंस परिसर के आइआर बिल्डिंग में शुक्रवार को ट्रिपल मैथड पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी काम की सफलता तभी मिलती है, जब मंशा सकारात्मक हो.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में जो सिखाया गया है, उसे व्यवहार में लायें और जीवन में एक सफल श्रमिक व नागरिक बनें. केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षा अधिकारी एसएन ओझा ने कहा कि यूसिल तुरामडीह में उत्पदकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके माध्यम से हम केवल कंपनी ही नहीं बल्कि देश को आगे बढ़ाने में भागीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीएम पीएन सरकार की सकारात्मक सोच के कारण देश का प्रथम ओपेन कास्ट माइंस को चालू कराया है, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है. कार्यक्रम का संचालन अपर प्रबंधक कार्मिक ग्रीस गुप्ता ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन मगधो दिग्गी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement