Advertisement
25 लाख के इनामी कान्हू मुंडा ने अपने दस्ते के सात नक्सलियों के साथ किया सरेंडर
भाकपा माओवादी में बीजेओ-बीआरसी सचिव पद संभाल रहा था गुड़ाबांदा : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड के महेशपुर गांव स्थित कोषाफालिया टोला के फुटबॉल मैदान में बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में भाकपा माओवादी के बीजेओ-बीआरसी सचिव और 25 लाख के इनामी कान्हू मुंडा उर्फ मंगल उर्फ अर्जुन और 10 लाख के इनामी […]
भाकपा माओवादी में बीजेओ-बीआरसी सचिव पद संभाल रहा था
गुड़ाबांदा : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड के महेशपुर गांव स्थित कोषाफालिया टोला के फुटबॉल मैदान में बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में भाकपा माओवादी के बीजेओ-बीआरसी सचिव और 25 लाख के इनामी कान्हू मुंडा उर्फ मंगल उर्फ अर्जुन और 10 लाख के इनामी सीरियल किलर फोगड़ा मुंडा समेत सात नक्सलियों ने सरेंडर किया. सभी कान्हू मुंडा दस्ते के सदस्य थे. सभी नक्सली सादे लिबास में पहुंचे थे. इस मौके पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल, एसपी अभियान प्रणव आनंद झा व अन्य मौजूद थे.
नक्सलियों का स्वागत पुलिस अधिकारियों ने माला पहना और शॉल ओढ़ा कर किया. इसके बाद सभी नक्सलियों के नाम की घोषणा की गयी. माना जा रहा है कि सभी नक्सली कान्हू मुंडा के घर पर थे.
वहीं से पुलिस ने उन्हें वाहनों से मंच तक लाया.
मैदान में चल रहा था फुटबाल मैच, स्कॉर्पियो से नक्सलियों को लेकर पहुंची पुलिस : फुटबॉल मैदान में बुधवार को फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. इसी बीच दोपहर करीब 12.30 बजे पुलिस पदाधिकारियों के वाहनों का काफिला मंच के पास पहुंचा. एक स्कॉर्पियो से कान्हू मुंडा और फोगड़ा मुंडा तथा अन्य वाहन से नक्सली शंकर मुंडा, उसकी पत्नी काजल मुंडा, भुगलू सिंह, जितेन मुंडा, चुनू मुंडा को उतारा गया. इसके बाद सभी को मंच पर पर लाया गया.
मंच पर नक्सलियों के परिजन थे मौजूद : मंच पर कान्हू मुंडा के पिता योगेश्वर मुंडा, मां लखी मुंडा, पत्नी बैशाखी मुंडा, शंकर मुंडा के पिता इंद्रजीत मुंडा, मां फेती मुंडा, भुगलू सिंह के पिता जगन्नाथ सिंह, जितेन मुंडा के पिता काना मुंडा और चुनू मुंडा के पिता डाटु मुंडा थे.
नक्सलियों ने बच्चों के बीच बांटे स्कूल बैग : सरेंडर करनेवाले नक्सलियों के हाथों पुलिस ने बच्चों के बीच स्कूली बैग बंटवाया. कान्हू मुंडा की पत्नी बैशाखी मुंडा और पिता योगेश्वर मुंडा ने भी स्कूल बैग बांटे. मंच पर एसएसपी व अन्य पदाधिकारियों के साथ नक्सलियों ने खिचड़ी खायी. सरेंडर करनेवाले नक्सलियों को करीब एक घंटे बाद पुलिस भारी सुरक्षा के बीच जमशेदपुर ले गयी.
ओड़िशा सीमा से सटे गुड़ाबांदा को नक्सलमुक्त कराना पुलिस की बड़ी सफलता है. कान्हू मुंडा और उसके दस्ते के सदस्यों के सरेंडर करने से इलाका नक्सलमुक्त हो गया.
शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, ग्रामीण एसपी
कान्हू मुंडा और उसके दस्ता के सभी सदस्यों ने सरेंडर कर दिया है. गुड़ाबांदा में नक्सलियों का सफाया हो गया. अब विकास को नयी गति मिलेगी.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम
सरेंडर करने से मन को शांति मिली है. बंदूक किसी समस्या का समाधान नहीं है. मुख्यधारा से जुड़ने के लिए मैंने अपने दस्ते के सभी सदस्यों के साथ सरेंडर कर दिया.
कान्हू मुंडा, सचिव, बीजेओ-बीआरसी
बेटे ने सरेंडर कर दिया. अच्छा हुआ. मैं कई दिनों से सरेंडर करने को कह रहा था.
योगेश्वर मुंडा, कान्हू मुंडा के पिता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement