घाटशिला : बर्खास्तगी की धमकी और कम मानदेय के विरोध
Advertisement
80 रोजगार सेवकों का इस्तीफा
घाटशिला : बर्खास्तगी की धमकी और कम मानदेय के विरोध मुसाबनी/ बहरागोड़ा : पदाधिकारियों द्वारा चयनमुक्त करने (बर्खास्तगी) की धमकी व कम मानदेय के विरोध में विभिन्न प्रखंडों में तैनात जिले के 80 रोजगार सेवक अब तक इस्तीफा पत्र सौंप चुके हैं. इस क्रम में गुरुवार को मुसाबनी, बहरागोड़ा और गुड़ाबांदा प्रखंड के 46 रोजगार […]
मुसाबनी/ बहरागोड़ा : पदाधिकारियों द्वारा चयनमुक्त करने (बर्खास्तगी) की धमकी व कम मानदेय के विरोध में विभिन्न प्रखंडों में तैनात जिले के 80 रोजगार सेवक अब तक इस्तीफा पत्र सौंप चुके हैं. इस क्रम में गुरुवार को मुसाबनी, बहरागोड़ा और गुड़ाबांदा प्रखंड के 46 रोजगार सेवकों ने इस्तीफा दे दिया. इनमें मुसाबनी के 14, बहरागोड़ा के 27 और गुड़ाबांदा के पांच रोजगार सेवक शामिल हैं. बुधवार को चाकुलिया के 19 रोजगार सेवकों ने इस्तीफा दिया था. जबकि, पहले ही विभिन्न प्रखंडों से 15 रोजगार सेवकों ने इस्तीफा सौंप दिया है.
मुसाबनी प्रखंड के 14 रोजगार सेवकों ने गुरुवार को बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रधान सहायक को सामूहिक इस्तीफा पत्र सौंपा. बहरागोड़ा प्रखंड के 27 रोजगार सेवकों ने बीडीओ ललित प्रसाद सिंह को इस्तीफा पत्र सौंपा.
पठारी क्षेत्र में डोभा की खुदाई करना बेहद मुश्किल : इस्तीफा पत्र में कहा गया है कि प्रखंड का अधिकांश क्षेत्र पठारी है. यहां कड़ी मिट्टी है. यहां डोभा खोदना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीण डोभा खोदने के लिए जमीन देने को सहज तैयार नहीं होते. रोजना तीन-चार इंच खुदाई ही कर पाते हैं मजदूर : पथरीली जमीन होने के कारण मजदूर रोज तीन से चार इंच ही मिट्टी काटते हैं. इस ओर वरीय पदाधिकारी ध्यान नहीं देते हैं. इसके कारण उन्हें कार्य निष्पादन में काफी परेशानी होती है.
रोजगार सेवक क्यों इस्तीफा दे रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है. विकास कार्यों को डीडीसी देखते हैं. वही इस संबंध में बेहतर जानकारी दे सकते हैं.
सुशांत गौरव, एसडीओ, घाटशिला
विरोध के स्वर (कहां कितने इस्तीफे)
बहरागोड़ा 27
मुसाबनी 14
चाकुलिया 19
गुड़ाबांदा 05
विभिन्न प्रखंड 15
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement