घाटशिला : उपायुक्त एवं शिक्षा अधीक्षक के आदेश पर जिला स्तरीय जांच टीम ने मंगलवार को गालूडीह बीआरसी पहुंच कर बेंच-डेस्क की खरीद में हुई गड़बड़ी की जांच की. टीम ने बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान, बीपीओ, बीआरपी व सीआरपी के साथ बैठक कर चार अलग-अलग टीमें बनायी. जिन्होंने घाटशिला के 42 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की जांच की. टीम में शिक्षा परियोजना के सहायक अभियंता शकील गनी अहमद, कनीय अभियंता सत्यजीत मोहंती, अनूप कुमार दास,
प्रभाकर कुमार समेत कई अन्य शामिल हैं. टीम ने पहले महुलिया बांग्ला मवि में बेंच-डेस्क की जांच की तथा विद्युतीकरण का भी जायजा लिया. इस स्कूल को सात सेट बेंच-डेस्क की खरीद के लिए 28 हजार रुपये मिले थे. स्कूल में बेंच-डेस्क की खरीद हो चुकी है जिनका मानक सही पाया गया. बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने बताया कि प्राय: सभी स्कूलों में बेंच-डेस्क की खरीद हो गयी है. टीमों ने प्रखंड के सभी 42 स्कूलों में जांच की, जिसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी.