28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह: बिजली तार-पोल हटाने का ग्रामीणों ने किया विरोध,कहा

ठेका कंपनी के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने रोका गालूडीह : गालूडीह के महुलिया से बहरागोड़ा तक हो रहे फोरलेन निर्माण के लिए गालूडीह के पास बिजली तार और पोल हटाने पहुंचे दिलीप विल्डिकॉन नामक ठेका कंपनी के कर्मचारियों को रविवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने कहा कि फोर लेन के लिए अधिग्रहित जमीन […]

ठेका कंपनी के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने रोका

गालूडीह : गालूडीह के महुलिया से बहरागोड़ा तक हो रहे फोरलेन निर्माण के लिए गालूडीह के पास बिजली तार और पोल हटाने पहुंचे दिलीप विल्डिकॉन नामक ठेका कंपनी के कर्मचारियों को रविवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने कहा कि फोर लेन के लिए अधिग्रहित जमीन का अब तक भू-अर्जन विभाग ने मुआवजा नहीं दिया है. इसलिए बिजली तार-पोल नहीं हटाने देंगे.
ग्रामीण ठेका कंपनी के कर्मियों से कहा कि भू-अर्जन विभाग से पहले मुआवजा भुगतान कराये तब बिजली तार और पोल हटाने देंगे.
घर, मकान, दुकान का मुआवजा मिला, जमीन का नहीं
गालूडीह के महुलिया में फोर लेन निर्माण के लिए अधिग्रहित घर, मकान और दुकान का मुआवजा भुगतान भू-अर्जन विभाग से कर दिया गया है,लेकिन अधिग्रहित जमीन का भुगतान नहीं किया गया है. जमीन के तय मुआवजा भुगतान के लिए एक बार ठेका कंपनी की पहल पर गालूडीह रिसोर्ट में विशेष शिविर भू-अर्जन विभाग ने लगाया था. तब कई मामलों का निष्पादन भी हुआ. कई मामले आज भी विचाराधीन है. विभाग ने कहा कि फिर एक बार शिविर लगाकर अधिग्रहित जमीन का मुआवजा भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन अब तक न तो शिविर लगाया और न ही मुआवजे का भुगतान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें