घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन परिसर में स्वच्छता समिति की बैठक बुधवार को प्रमुख हीरामनी मुर्मू की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में प्रमुख ने कहा कि सफाई को लेकर शीघ्र ही व्यवसायी और दुकानदारों की एक बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में 22 पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. मगर सरस्वती पूजा के कारण सभी पंचायत समिति सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि बैठक में सहमति बनी है कि कचरा और गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ जुर्माना किया जायेगा. दुकानदार से 200 रुपये लिए जाएंगे.
अगर वे अपने आप में सुधार नहीं लाते हैं तो 500 रुपये जुर्माना, घर के पास कचरा मिलने पर 100 रुपये जुर्माना लिया जाएगा. सामूहिक शौचालय का निर्माण कहां हो. इस मसले पर भी चर्चा हुई. सफाई कर्मियों के चयन के लिए 2 फरवरी को लोहिया भवन में बैठक का निर्णय लिया गया. सफाई कर्मियों को मासिक मानदेय देने पर पारिवारिक और दुकानदारों से मासिक शुल्क लेने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि व्यापारी, होटल मालिक और अन्य लोग अपनी-अपनी दुकान के आगे कूड़ादान की व्यवस्था करें. बैठक में सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीडीओ संजय पांडेय, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, आद्री दंडपात, भाष्कर नायक आिद उपस्थित थे