21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़े ट्रक से कार टकराई, मां-बेटा गंभीर

अस्पताल में बेहतर सुविधा नहीं होने पर गंभीर हालत में मरीज को ले गये सुवर्ण रेखा नर्सिंग होम घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी के पास बुधवार की रात ट्रक जेएच 05एबी/8731 खड़ा था. जमशेदपुर से चाकुलिया जा रही आइटेन कार(जेएच 05एसी/9407 )ने धक्का मार दिया. इससे कार में सवार चाकुलिया निवासी आकाश रूंगटा […]

अस्पताल में बेहतर सुविधा नहीं होने पर गंभीर हालत में मरीज को ले गये सुवर्ण रेखा नर्सिंग होम

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी के पास बुधवार की रात ट्रक जेएच 05एबी/8731 खड़ा था. जमशेदपुर से चाकुलिया जा रही आइटेन कार(जेएच 05एसी/9407 )ने धक्का मार दिया. इससे कार में सवार चाकुलिया निवासी आकाश रूंगटा और उसकी मां इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मां और पुत्र को इलाज के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन से उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं होने पर आकाश रूंगटा को सुनील जैन समेत अन्य लोग स्थानीय सुवर्ण रेखा नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गये. वहीं इंदिरा देवी को अस्पताल के कर्मचारी स्टीच करने में जुटे थे. सुनील जैन ने कहा कि नर्सिंग होम के चिकित्सक जैसा सलाह देंगे. वैसा ही किया जायेगा.
घायल पहुंचा अस्पताल, तो ढूंढ़ने पर भी कर्मचारियों को नहीं मिला स्ट्रेचर
आकाश रूंगटा और इंदिरा देवी को इलाज के लिए जब उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में एक ही स्ट्रेचर होने से भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गये. मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, गोपाल कोइरी, राजू सिंह समेत कई भाजपाइयों ने कहा कि वे इस मामले को सांसद और विधायक के समक्ष रखेंगे. वहीं अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि अस्पताल में एक ही स्ट्रेचर है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्ट्रेचर है. कहां रखा गया है. अभी नहीं मिल रहा है. डॉ टुडू ने कहा कि पूरे अस्पताल में स्ट्रेचर खोजा गया है. मगर अभी नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें