छह पंचायतों को साक्षर करने के लिए अभियान शुरू
Advertisement
बीएड के विद्यार्थी सर्वे कर मिटायेंगे निरक्षरता
छह पंचायतों को साक्षर करने के लिए अभियान शुरू सोमवार को बीइइओ के नेतृत्व में महुलिया पंचायत से शुरू हुआ सर्वे अभियान स्वामी विवेकानंद, जेके बीएड और महिला बीएड कॉलेज के विद्यार्थी ले रहे हैं सर्वे में हिस्सा गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के छह पंचायत (महुलिया, बड़ाकुर्शी, काशिदा, पावड़ा, उत्तरी और पश्चिमी मऊभंडार)को पूर्ण साक्षर […]
सोमवार को बीइइओ के नेतृत्व में महुलिया पंचायत से शुरू हुआ सर्वे अभियान
स्वामी विवेकानंद, जेके बीएड और महिला बीएड कॉलेज के विद्यार्थी ले रहे हैं सर्वे में हिस्सा
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के छह पंचायत (महुलिया, बड़ाकुर्शी, काशिदा, पावड़ा, उत्तरी और पश्चिमी मऊभंडार)को पूर्ण साक्षर बनाने का अभियान सोमवार से बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान के नेतृत्व में महुलिया पंचायत से शुरू किया गया. घाटशिला के एसडीओ सुशांत गौरव, बीडीओ संजय पांडेय और बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान की पहल पर तीन बीएड कॉलेज स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज, जेके बीएड कॉलेज और जेके महिला बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ साक्षरता, स्वच्छता और कैशलेस पर सर्वे अभियान में जुट गये हैं. सोमवार को स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज के 55 छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक अभिषेक नाग,सुधाकर, शिक्षिका दीपाली मंडल और अनिता घोष के साथ बीआरसी पहुंचे और बीइइओ, सीआरपी, बीआरपी, मुखिया के साथ बैठक कर सर्वे के तरीके की जानकारी ली और फार्मेट लेकर अलग-अलग ग्रुप बनाकर सर्वे में निकल गये.
बीइइओ की मौजूदगी में डांगापाड़ा से शुरू हुआ सर्वे
बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान, मुखिया सुभाष सिंह, सीआरपी पीनू सरकार, नसीमा बानो के नेतृत्व में महुलिया पंचायत के डांगापाड़ा से सर्वे शुरू हुआ. बीएड के छात्र-छात्राएं बस्ती के मोनू दलाई के घर पहले गये और परिवार में कितने सदस्य हैं, कितने साक्षर, कितने निरक्षर है, आधार, बैंक एकाउंट है या नहीं, रोजगार का क्या साधन है. परिवार में कितने सदस्य हैं आदि जानकारियां ली और फार्मेट में भरा.
महुलिया पंचायत में होगा पहले सर्वे: बीएड के विद्यार्थी महुलिया पंचायत में पहले सर्वे करेंगे. बीइइओ ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार इस पंचायत के गालूडीह में 69, बोधपुर में 17, कालीमाटी में 446, करंजिया में 2,भालुकखुलिया में 12, सिरसा में 9, घीकुली में 43, पाटमहुलिया में 144 और महुलिया में 589 परिवारों की आबादी है. अभी कुछ आबादी बढ़ी है. इतने घरों का सर्वे पहले होगा. सर्वे में पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, संबंधित गांवों में स्थित स्कूलों के शिक्षक भी मदद करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement