27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ों को बांधा रक्षा सूत्र तेरंगा. ग्रामीणों ने लिया जंगल को बचाने का संकल्प

पर्यावरण संतुलन व जंगलों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों से आगे आने का आह्वान मुसाबनी : सोमवार को वृक्षों की रक्षा के लिए तेरंगा जंगल के वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध कर जंगल की रक्षा का संकल्प लिया गया. अध्यक्षता बेनाशोल वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जीवन बास्के ने किया. मौके पर तेरंगा वन सुरक्षा […]

पर्यावरण संतुलन व जंगलों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों से आगे आने का आह्वान

मुसाबनी : सोमवार को वृक्षों की रक्षा के लिए तेरंगा जंगल के वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध कर जंगल की रक्षा का संकल्प लिया गया. अध्यक्षता बेनाशोल वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जीवन बास्के ने किया. मौके पर तेरंगा वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सोबन हांसदा के नेतृत्व में अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम में डीएफओ सबा आलम अंसारी, एसीएफ अरविंद्र कुमार गुप्ता, रेंजर एके अधिकारी समेत वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. डीएफओ तथा अधिकारियों का स्वागत वन सुरक्षा समिति की महिलाओं ने किया. कार्यक्रम का संचालन तेरंगा मवि के एचएम उपेंद्र चक्रवर्ती ने किया. सभी ने वृक्षों में रक्षा बंधन बांध जंगल और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. डीएफओ ने कहा कि पेड़-पौधो की रक्षा कर हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं.
पूर्वी सिंहभूम में वनों का घनत्व बढ़ाने के लिए वन सुरक्षा समितियों एवं ग्रामीणों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. इस अवसर पर वनपाल राजेंद्र प्रसाद, वनरक्षी भरत सिंह टूटी, प्रधान बारी, एसएन ठाकुर, रमेश पासवान, पूर्व जिप सदस्य सुकलाल हेंब्रम, सुधारानी बेसरा, गौरांग माहली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें