घाटशिला : उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार की शाम बैठक कर प्रखंडों में शौचालय निर्माण की स्थिति की समीक्षा की. उपायुक्त ने शौचालय निर्माण में सक्रिय योगदान नहीं देने वाले मुखिया की रिपोर्ट की मांग की है. काम नहीं करने वाले मुखिया को हटाने की कार्रवाई की जायेगी. जिले के छह प्रखंड जमशेदपुर, पोटका, पटमदा, बोड़ाम, मुसाबनी अौर बहरागोड़ा को 31 मार्च तक खुले में शौच मुक्त (अोडीएफ) करने का लक्ष्य सरकार की अोर से दिया गया है. साथ ही सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है
कि जो मुखिया शौचालय निर्माण में सक्रिय योगदान नहीं दे रहे हैं, उसकी रिपोर्ट भेजी जाये अौर उसे हटाने की कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने बैठक कर छह प्रखंडों में शौचालय निर्माण की स्थिति की समीक्षा की. जमशेदपुर प्रखंड में 15 हजार, मुसाबनी में 5 हजार, पटमदा में नौ सौ, बोड़ाम में 640, पोटका में 6 हजार अौर बहरागोड़ा में 9 हजार शौचालय निर्माण लंबित पाये गये. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण के अतिरिक्त जिले में मनरेगा से भी पांच हजार शौचालय बनाये जा रहे हैं. उपायुक्त ने काम में तेजी लाते हुए तय समय से पहले इसे पूरा करने का निर्देश दिया.
साथ ही सभी बीडीअो को अपने-अपने क्षेत्र में शौचालय निर्माण में मुखिया की सक्रिय योगदान की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अौर सभी बीडीअो मौजूद थे.