बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के लैंपस खाता धारकों का पैसा निकासी की मांग पर लैंपस कार्यकारिणी के सदस्य शनिवार को सहायक निबंधक सहयोग समितियां घाटशिला के कार्यालय पहुंचे. सभी को बताया गया कि बहरागोड़ा लैंपस के नाम जमा राशि एस डी सी सी बहरागोड़ा के पास सुरक्षित है. पैसा निकासी के लिए विभागीय स्वीकृति की जरूरत है.
तत्काल कार्यकारिणी समिति ने विभागीय स्वीकृति के लिए आवेदन जमा कर दिया है. स्वीकृत पत्र विभाग से बैंक नहीं पहुंचाने तक खाता से राशि निकासी संभव नहीं है. लैंपस के अध्यक्ष दीनबंधु खाटुआ ने बताया कि विगत 18 जनवरी को लैंपस के सभी खाता धारकों को बताया गया था कि 23 जनवरी को राशि का भुगतान होगा. विभागीय निर्देश नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो सका. विभागीय आदेश आने के बाद