घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ सुशांत गौरव की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें सुबह से शाम तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. सुबह में राजस्टेट मैदान में विभिन्न स्कूलों के परेड और झांकी निकलेगी. शाम में आशा ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक […]
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ सुशांत गौरव की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें सुबह से शाम तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. सुबह में राजस्टेट मैदान में विभिन्न स्कूलों के परेड और झांकी निकलेगी. शाम में आशा ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए संचालन समिति बनायी गयी. इसमें बीडीओ, सीओ, बीइइओ और काली राम शर्मा को शामिल किया गया है.
जनता और प्रशासन के बीच दोपहर में मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में क्रिकेट मैच होगा. एसडीओ ने नाराजगी जतायी कि पिछली बैठक के एक सप्ताह बाद भी किसी तरह की पहल नहीं की गयी. उन्होंने बुधवार की शाम चार बजे लोहिया भवन में बीडीओ, सीओ, बीइइओ समेत संचालन समिति के सदस्यों से रूप रेखा तैयार करने का आदेश दिया.
15 अगस्त के पूर्व सभी स्कूलों में होगा कार्यक्रम : एसडीओ ने कहा कि 26 जनवरी का कार्यक्रम समाप्त होता है. आने वाले 15 अगस्त से पूर्व विभिन्न स्कूलों में एक माह का वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिता होगी. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें अनुमंडल स्तर पर विद्यालयों को जोड़ा जायेगा. इसके लिए अभी से रणनीति तैयार बनायी जाये. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास, एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, बीडीओ संजय पांडेय, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीइइओ बैधनाथ प्रधान, चैताली नाथ, सुलोचना पिंगुआ, आनंद अग्रवाल, वर्षा पांडेय, सत्य नारायण जैन, काली राम शर्मा, एके पातर समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, कर्मी और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.