22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड बनने के बाद सूची से कट जा रहे नाम

बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारियों से विकास योजनाओं की जानकारी ली. वहीं ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने एमओ अरुण कुमार से कहा गरीब आज भी राशन कार्ड से वंचित हैं. कई लोगों का राशन कार्ड बनने के बाद […]

बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारियों से विकास योजनाओं की जानकारी ली. वहीं ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने एमओ अरुण कुमार से कहा गरीब आज भी राशन कार्ड से वंचित हैं. कई लोगों का राशन कार्ड बनने के बाद सूची से नाम कट जा रहा है. इसका समाधान जल्द हो. एमओ ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के आधार पर काम किया जा रहा है. साइट नहीं खुलने से परेशानी हो रही है.

डॉ गोस्वामी ने बीडीओ से कहा कि पीएम आवास योजनाओं में बिचौलिया हावी ना हो और सही लाभुकों का चयन हो. बीडीओ ने कहा कि एसीसी डाटा 2011 की सूची के अनुसार लाभुकों का चयन किया गया है. ग्रामीणों को लगता है कि गलत लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है, तो ग्रामीण ग्राम सभा कर नाम कटवा सकते हैं.
जो लाभुक जमीन हीन हैं, उन्हें भी आवास दिया जायेगा. आवास निर्माण के लिए 1.30 लाख रुपये का भुगतान पांच किस्तों में किया जायेगा. मौके पर सीओ अभय कुमार झा, मुखिया चैतन्य सिंह मुंडा, दीनबंधु खाटुआ, लुगु मुर्मू, चंडी साव, बाप्तु साव, विभाष दास, रघुनाथ दास, मुन्ना होता, अरूण पात्र, राज कुमार कर, अरूण बारिक,ज्योतसनामयी बेरा, कुणाल सीट, पप्पु राउत, कौशिक माइती आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें