28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़ियाडीह की टुसू को प्रथम, पुतड़ू को दूसरा पुरस्कार

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत सीताडांगा फुटबॉल मैदान में सोमवार को एसएससी सीताडांगा-सुसनीगढ़िया कमेटी का भव्य टुसू मेला आयोजित हुआ. मेले में खड़ियाडीह, पुतड़ू, बड़ाकुर्शी, बासाडेरा, महुलिया, राजाबासा, पटमदा के गोबरघुसू, केशरपुर, पायारागुड़ी, धोड़ांगा समेत विभिन्न जगहों से करीब 20 टुसू प्रतिमा लेकर लोग पहुंचे. मेला कमेटी के अध्यक्ष सृष्टिधर महतो, सचिव रास बिहारी सोरेन, सह […]

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत सीताडांगा फुटबॉल मैदान में सोमवार को एसएससी सीताडांगा-सुसनीगढ़िया कमेटी का भव्य टुसू मेला आयोजित हुआ. मेले में खड़ियाडीह, पुतड़ू, बड़ाकुर्शी, बासाडेरा, महुलिया, राजाबासा, पटमदा के गोबरघुसू, केशरपुर, पायारागुड़ी, धोड़ांगा समेत विभिन्न जगहों से करीब 20 टुसू प्रतिमा लेकर लोग पहुंचे. मेला कमेटी के अध्यक्ष सृष्टिधर महतो, सचिव रास बिहारी सोरेन, सह सचिव विभीषण महतो, सदस्य बबलू, रंजीत महतो, वकील सोरेन, डॉक्टर सोरेन, रतन महतो, जे महतो,

मनोरंजन महतो, भरत सोरेन आदि की देखरेख में टुसू प्रतियोगिता हुई. प्रथम पुरस्कार खड़ियाडीह वीणा पानी क्लब को 5 हजार, द्वितीय पुतड़ू को 4 हजार, तृतीय केशरपुर को 35 सौ, चतुर्थ धोड़ांगा को 2 हजार नकद देकर जोड़सा के मुखिया मंगल सिंह, भाकपा नेता खुदीराम महतो और कमेटी के सदस्यों ने पुरस्कृत किया. अन्य टुसू प्रतिमा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मेले में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. मेले में लोग टुसू प्रतिमा गाजे-बाजे के साथ लेकर पहुंचे. मेला में मुर्गापाड़ा भी लगा. मेले में लोग टुसू गीत पर नाचते-गाते और थिरकते नजर आये. मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी थी. बच्चे, महिला, पुरुष सभी मेले में मौज-मस्ती करते नजर आये. मेले में बहुरूलियां का दल लोगों को हंसाता रहा.

कुइलीसूता में टुसू मेला आज. लोक संस्कृति विकास समिति राजस्टेट कुइलीसूता की ओर से मंगलवार को टुसू मेला आयोजित होगा. इसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी आयोजक हेमंत ने दी.
टुसू मेला में पाता नाच प्रतियोगिता. धालभूमगढ़ प्रखंड की मौदाशोली पंचायत के आमाडुबी में स्व. पद्मलोचन गायन टुसू मेला कमेटी के तत्वावधान में दो दिवसीय मेले का समापन सोमवार को हुआ. 15 जनवरी को टुसू प्रतियोगिता हुई. वृंदावन टुसू नृत्य दल को प्रथम स्थान मिला. सोमवार को पाता नृत्य प्रतियोगिता हुई. मेला के आयोजन में रंगलाल गायन, निताई मुंडा, राजीव गायन, सुभाष चित्रकार, प्रदीप चित्रकार, जगन्नाथ गायन, संजय गायन, सृष्टिधर गोप, अनिल गोप सक्रिय रहे.
भदुआ में टुसू मेला आज. घाटशिला प्रखंड की भदुआ पंचायत के घोटीडुबा गांव में 17 जनवरी को टुसू मेला का आयोजन होगा. यह जानकारी मेला कमेटी के कंचन कर ने दी.
दाहीगोड़ा में टुसू मेला 21 को. घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में 21 जनवरी को सार्वजनिन टुसू मेला कमेटी के तत्वावधान में टुसू मेला का आयोजन होगा. मेला में विभिन्न जगहों से टुसू प्रतिमाएं लायी जायेंगी. मेला में सर्व प्रथम टुसू प्रतिमा लाने वाले को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा. प्रथम, द्वितीय और तृतीय समेत मेला में शेष टुसू प्रतिमा लाने वालों को सांत्वाना पुरस्कार दिया जायेगा. यह जानकारी कंचन कर ने दी.
उलदा में टुसू मेला 21 को. गालूडीह से सटे उलदा फुटबॉल मैदान में 21 जनवरी को यूएससीए के तत्वावधान में टुसू मेला आयोजित होगा. इसमें टुसू प्रतियोगिता होगी. प्रथम टुसू को 5 हजार, द्वितीय को 4 हजार, तृतीय को 3 हजार देकर पुरस्कृत किया जायेगा. इसकी जानकारी मेला कमेटी के नारायण सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें