गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित पुतड़ू आंगनबाड़ी केंद्र में मई 2015 से खड़ियाकॉलोनी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भी चल रहा है. एक भवन में आंगनबाड़ी और पीएचसी चलने से दोनों कार्य में परेशानी हो रही है. एक तरफ आंगनबाड़ी के बच्चे बैठते हैं, तो दूसरी तरफ टेबुल-कुर्सी लगाकर स्वास्थ्य कर्मी मरीजों की जांच कर दवा देते हैं. आंगनबाड़ी भवन में एक अलमारी है, जिसमें दवा रखी गयी है. वहीं दूसरी तरफ जमीन में पोषाहार के पैकेट पड़े हैं.
Advertisement
पुतड़ू आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहा खड़ियाकॉलोनी पीएचसी
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित पुतड़ू आंगनबाड़ी केंद्र में मई 2015 से खड़ियाकॉलोनी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भी चल रहा है. एक भवन में आंगनबाड़ी और पीएचसी चलने से दोनों कार्य में परेशानी हो रही है. एक तरफ आंगनबाड़ी के बच्चे बैठते हैं, तो दूसरी तरफ टेबुल-कुर्सी लगाकर स्वास्थ्य कर्मी मरीजों […]
सोमवार को आंगनबाड़ी खुला था. दोपहर करीब एक बजे आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे और सेविका नहीं थे, लेकिन पीएचसी चल रहा था. एमपीडब्ल्यू गोविंद रंजक बैठे थे. पूछने पर बताया कि डॉ रेशमी डी बाड़ा यहां पदस्थापित हैं. वह सप्ताह में बुधवार और गुरुवार को यहां आती हैं. अन्य दिन घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी करती हैं. एक एएनएम नमिता साहू यहां पदस्थापित हैं.
वह आज उपस्थित नहीं थी. गोविंद रजक ने कहा कि एक ही भवन में आंगनबाड़ी और पीएचसी चलने से परेशानी तो है, लेकिन क्या करें. इसमें काम चला रहे हैं. सरकारी पीएचसी भवन निर्माण की मांग कई बार विभागीय रूप से की जा चुकी है, अब तक कोई पहल नहीं हुई है. जानकारी हो कि इस पीएचसी से दारीसाई सबर बस्ती सटा है. सबर परिवारों की विलुप्त होने से संबंधित खबर मई 15 में प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद डीडीसी यहां आये थे. उन्होंने आंगनबाड़ी में पीएचसी चलाने का निर्देश दिया था. पहले पुतड़ू गांव के हर मोहन महतो के जर्जर खपरैल घर में पीएचसी चलता था. डीडीसी के निर्देश पर मई 15 से आंगनबाड़ी में पीएचसी चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement