पटमदा डिग्री कॉलेज परिसर में युवा महोत्सव का आयोजन
पटमदा : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर गुरुवार को पटमदा डिग्री कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना की अोर से राष्ट्रीय युवा दिवस सह युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुमंत कुमार सेन ने स्वामीजी की तसवीर पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया.
डॉ सेन ने स्वामीजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा युवाअों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम को पटमदा इंटर कॉलेज के प्राचार्य चंदन दास, पूर्व प्राचार्य पंचानंद दास, प्रोफेसर शंकर चंद्र महतो, मलय कुमार दत्ता, चंद्र शेखर महतो, डॉ गौतम गोरार्इ, डॉ गीता चक्रवर्ती, एस महतो आदि ने भी संबोधित किया. कॉलेज के विद्यार्थी जनमंजय तंतुबार्इ, मल्लिका मंडल, सागुन टुडू, भीम सेन सिंह, विकास महतो आदि ने स्वामीजी के जीवनी पर पाठ किया.
समारोह का संचालन एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर प्रोफेसर विश्वनाथ महतो ने किया. मौके पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं शामिल थे.