27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर पाली में जादूगोड़ा के मजदूरों को खदान में जाने से रोका

मुसाबनी : काम से हटाये गये ठेका मजदूरों की पुनर्बहाली के मुद्दे पर सोमवार को जादूगोड़ा में हुई वार्ता विफल रही. इससे आक्रोशित ठेका मजदूरों ने दोपहर की पाली में जादूगोड़ा से आये मजदूरों को बागजांता खदान में जाने से रोक दिया. जानकारी हो कि ठेका कंपनी के मजदूरों को पिछले दिनों काम से हटा […]

मुसाबनी : काम से हटाये गये ठेका मजदूरों की पुनर्बहाली के मुद्दे पर सोमवार को जादूगोड़ा में हुई वार्ता विफल रही. इससे आक्रोशित ठेका मजदूरों ने दोपहर की पाली में जादूगोड़ा से आये मजदूरों को बागजांता खदान में जाने से रोक दिया.

जानकारी हो कि ठेका कंपनी के मजदूरों को पिछले दिनों काम से हटा दिया गया था. 16 दिसंबर को डीएसपी कार्यालय में हुई वार्ता में जनवरी के प्रथम सप्ताह में काम से हटाये गये मजदूरों को दोबारा काम पर लेने की सहमति बनी थी. अबतक बहाली नहीं होने से ठेका मजदूर आंदोलन पर उतर आये हैं. सोमवार को ठेका मजदूरों को वार्ता के लिए जादूगोड़ा बुलाया गया था. वार्ता में यूसिल प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक एस पंडा माइंस मैनेजर सी मन्ना, डी हांसदा, पीके कर्मकार व झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रूपाई हांसदा, सचिव सीके भकत, राजेन कैवर्त, गणेश कर्मकार, फागू मार्डी, मनमथो पातर ने भाग लिया.
करीब एक घंटे तक चली वार्ता में प्रबंधन जनवरी के आखिरी सप्ताह तक काम से बैठाये गये मजदूरों की पुनर्बहाली करने की बात कही. वहीं ठेका मजदूर तत्काल बहाली करने की मांग पर अड़े थे. वार्ता बेनतीजा रही. ठेका मजदूरों ने दोपहर की पाली से जादूगोड़ा से बागजांता काम करने आये मजदूरों को वापस कर दिया. ठेका मजदूरों ने कहा कि यदि प्रबंधन जल्द बहाली का निर्णय नहीं लेता है, तो मंगलवार से बागजांता से अयस्क परिवहन करने वाले हाइवा का परिचालन रोका जायेगा.
काम से हटाये गये ठेका मजदूरों की पुनर्बहाली मुद्दे पर वार्ता विफल
बागजांता खदान से ठेका मजदूरों को पिछले दिनों हटा दिया गया था
16 दिसंबर को हुई वार्ता में जनवरी के पहले सप्ताह में वापस लेने पर बनी थी सहमति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें