19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनसीयू बनने के बाद शुरू होगा अनुमंडल अस्पताल

घाटशिला. स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय मधुमेह की जांच शुल्क में 10 रुपये वृद्धि करने पर बल एबुलेंस की मरम्मत के लिए मांगी जायेगी सहायता घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल सभागार में सोमवार को प्रखंड स्वास्थ्य समिति की बैठक एसडीओ सुशांत गौरव की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसडीओ ने पिछली बैठक […]

घाटशिला. स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय

मधुमेह की जांच शुल्क में 10 रुपये वृद्धि करने पर बल
एबुलेंस की मरम्मत के लिए मांगी जायेगी सहायता
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल सभागार में सोमवार को प्रखंड स्वास्थ्य समिति की बैठक एसडीओ सुशांत गौरव की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसडीओ ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुए अमल की जानकारी ली. अगली बैठक से पूर्व आज लिए गये निर्णयों पर युद्धस्तर पर काम शुरू करने पर बल दिया गया. बैठक में एसडीओ ने पूछा कि अनुमंडल अस्पताल कब से शुरू होगा. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने कहा कि न्यू बोर्न सिक केयर यूनिट बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके निर्माण में 15 लाख की राशि खर्च होगी. अभी तक कार्यालय आदेश नहीं मिला है.
इससे एसएनसीयू का काम शुरू नहीं हो पाया है. खराब पड़ी एंबुलेंस की मरम्मत में 1 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे. इससे मरम्मत के लिए उतनी राशि नहीं है. एंबुलेंस की मरम्मत के लिए सहायता मांगी जायेगी. अस्पताल में बहाल कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है.
इसके लिए सिविल सर्जन से कई बार कहा गया है. अबतक फंड नहीं मिला है कि कर्मचारियों को मानेदय दिया जा सके. एचएमएस के तहत पूर्व में मानदेय का भुगतान किया गया. मद के अभाव में इस पर असर पड़ा है. बैठक में मधुमेह की जांच के लिए शुल्क 10 से 20 रुपये करने पर बल दिया गया. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. अंग दान के मामले को लेकर अगली बैठक में जमशेदपुर के चिकित्सक को आमंत्रित कर सलाह लेने का निर्णय हुआ.
बैठक में प्रमुख हीरामनी मुर्मू, आइसीसी के एजीएम एचआरएंडए केपी बिसई, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीडीओ संजय पांडेय, प्रमुख हीरामनी मुर्मू, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, काली राम शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें