27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद की बातों को आत्मसात करें विद्यार्थी : प्राचार्य

घाटशिला : स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर सोमवार को घाटशिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य ने कहा स्वामी विवेकानंद की बातों को आत्मसात करने से सफलता मिलेगी. छात्र-छात्राएं विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें. उन्होंने कहा कि आज का […]

घाटशिला : स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर सोमवार को घाटशिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य ने कहा स्वामी विवेकानंद की बातों को आत्मसात करने से सफलता मिलेगी. छात्र-छात्राएं विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें. उन्होंने कहा कि आज का शिक्षार्थी, शिक्षक और समाज कैसा हो. इसपर भी छात्रों को मंथन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को दरकिनार कर समाज का कल्याण संभव नहीं है. विवेकानंद ने नारी शिक्षा पर जोर दिया था. प्रतियोगिता को डॉ एसपी सिंह ने भी संबोधित किया.

बीएससी के विद्यार्थियों का प्रतियोगिता पर कब्जा:भाषण प्रतियोगिता पर बीएससी के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया. महेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र श्यामल माझी प्रथम रहा. द्वितीय दीपक कुमार साव और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र सौमित्र नायक और प्रतिमा कुइला रहीं. निर्णायक मंडली में संदीप चंद्रा, सुबोध कुमार सिंह और प्रतिमा कुमारी सिंह थीं. प्रतियोगिता का संचालन डॉ दिल चंद राम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महेश प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर रमेश बंशीयार, संतोष राव, लक्ष्मी बारीक, दीपक टोप्पो, आकाश कुमार, बुढ़न मार्डी, संकृष्णा राउत, बसंती मार्डी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. विजेताओं को 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पुरस्कृत किया जायेगा.आज की प्रतियोगिता स्थगित
डॉ दिल चंद राम ने बताया कि 10 जनवरी को होने वाले क्विज और निबंध प्रतियोगिता नक्सली बंदी के कारण स्थगित की गयी है. 11 और 12 जनवरी को निबंध और क्विज प्रतियोगिता होगी. डॉ राम ने बताया कि कॉलेज में लगभग 8 हजार विद्यार्थी हैं. सोमवार को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 9 छात्र और तीन छात्राओं ने भाग लिया.
राज्य और केंद्र में तानाशाह सरकार
गालूडीह में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली व सभा, प्रदीप बलमुचु ने कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें