झंडा- बैनर और थाली-कटोरा, चम्मच लेकर महिलाएं रैली में शामिल
Advertisement
सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन, नोटबंदी और कैशलेस के खिलाफ आंदोलन
झंडा- बैनर और थाली-कटोरा, चम्मच लेकर महिलाएं रैली में शामिल गालूडीह : सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन, नोटबंदी और कैशलेस लेनदेन के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने गालूडीह में जनाक्रोश रैली निकाली. इसका नेतृत्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने किया. इसमें महिलाएं झंडा-बैनर, थाली-कटोरा और चम्मच के साथ शामिल हुईं. रैली महुलिया आंचलिक मैदान […]
गालूडीह : सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन, नोटबंदी और कैशलेस लेनदेन के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने गालूडीह में जनाक्रोश रैली निकाली. इसका नेतृत्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने किया. इसमें महिलाएं झंडा-बैनर, थाली-कटोरा और चम्मच के साथ शामिल हुईं.
रैली महुलिया आंचलिक मैदान से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड चौक पहुंची. यहां शहीद सुनील महतो, प्रभाकर महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद रैली सुभाष चौक पहुंची. यहां सभा की गयी. श्री बलमुचू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद कहा राज्य और केंद्र में तानाशाह सरकार है. वर्ष 2019 और 2020 में दोनों सरकार को जनता खारिज कर देगी.
खरसावां की तरह हर जगह हो सीएम का विरोध: श्री बलमुचु ने कहा कि तीन मिनट में सदन में बिल पास कर सरकार सीएनटी के फायदे बता रही है. तानाशाही से राज्य नहीं डेमोक्रेसी चलता है. विपक्ष का भी सुनना पड़ता है. बाबा रामदेव को एक रुपये में नामकुम में सरकार ने जमीन दे दी. आने वाले समय में झारखंडी अपने राज्य से बेदखल हो जायेंगे. इसलिए उठो-जागो. अब खरसावां जैसा सीएम का हर जगह विरोध हो.
नोटबंदी से देश में अराजकता की स्थिति: श्री बलमुचु ने कहा कि नोटबंदी से देश में अराजकता है. 27 बार निर्णय बदले गये. बाजार में कैश नहीं रहेगा, तो बाजार नहीं चलेगा. महंगाई आसमान छू रही है. जनता बेहाल है. सभा को सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेणुवाला महतो, राजाराम गोप आदि ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन मानस दास ने किया. धन्यवाद ज्ञापन समीर मदिना ने किया. रैली और सभा में महिला कांग्रेस की दयामनी खाका, वहिदा खातून,कांग्रेस नेता सत्यीजत सीट, लक्ष्मण चंद्र बाग, शमशेर खान, राखोहरी महतो, अशोक महतो, सागर भकत, प्रभाष पातर, करूणा महतो, लक्ष्मण सबर, दुर्गा चरण मुर्मू, राजन बाजराय, शंभू शरण, गौतम जाना, सतीश सीट, दीप मुखर्जी,संदीप साधनदार, नेपाल साधनदार समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement