17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत मंडप के लिए ग्रामीणों करेंगे आंदोलन : मुखिया

धालभूमगढ़ : चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को जामडोल शिव मंदिर परिसर में मुखिया मंजूला मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें मालकुंडी पंचायत मंडप सिंदूरगौरी में निर्माण कराने पर चर्चा की गयी. मुखिया ने कहा कि पंचायत मंडप नहीं होने से परेशानी हो रही है. आवास में सरकारी कार्यों का […]

धालभूमगढ़ : चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को जामडोल शिव मंदिर परिसर में मुखिया मंजूला मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें मालकुंडी पंचायत मंडप सिंदूरगौरी में निर्माण कराने पर चर्चा की गयी. मुखिया ने कहा कि पंचायत मंडप नहीं होने से परेशानी हो रही है. आवास में सरकारी कार्यों का निष्पादन करना पड़ता है. सरकार से उपलब्ध उपस्करों को रखने के लिए जगह का अभाव है. मालकुंडी पंचायत मंडप सिंदूरगौरी में निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दिया. पंचायत भवन निर्माण के लिए जबतक ग्रामीण आंदोलन नहीं करेंगे,

तो पंचायत भवन का निर्माण संभव नहीं है. सिंदूरगौरी में थाना 378, खाता संख्या 49, प्लॉट संख्या 241, रकवा 8.63 एकड़ सरकारी भूमि है. सरकार ग्राम सभा और आम सभा को महत्व नहीं दे रही है. मालकुंडी गांव एक कोना में है. पंचायत मुख्यालय जाने के लिए ग्रामीणों को 8 से 10 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है. सिंदूरगौरी पंचायत क्षेत्र के मध्य में है. बैठक में कहा गया कि सिंदूरगौरी पंचायत मंडप निर्माण के लिए चरणबद्ध आंदोलन होगा. प्रखंड मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन और सड़क जाम किया जायेगा. बैठक का संचालन रतन महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप महतो ने किया. बैठक में ग्राम प्रधान मदन मोहन दत्त, चित्तरंजन महतो, हर प्रसाद महतो, गुणाधर गिरी, मुक्तासुर काबुल हांसदा, भीम सोरेन, उप मुखिया पंकज महतो, वार्ड सदस्य वीरबल गिरी महतो समेत 11 गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें