24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमल स्पोर्टिंग बोड़ाम टीम बनी चैंपियन

सिमल स्पोर्टिंग बोड़ाम टीम बनी चैंपियन वीर शहीद निर्मल महतो स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पटमदा : पटमदा के बांगुड़दा मैदान में वीर शहीद निर्मल महतो स्मृति दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सिमल स्पोर्टिंग क्लब बोड़ाम टीम चैंपियन बनी. फाइनल मुकाबला में सिमल स्पोर्टिंग कलब बोड़ाम की टीम ने जोटिल बोड़ाम फुटबॉल टीम को एक […]

सिमल स्पोर्टिंग बोड़ाम टीम बनी चैंपियन

वीर शहीद निर्मल महतो स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
पटमदा : पटमदा के बांगुड़दा मैदान में वीर शहीद निर्मल महतो स्मृति दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सिमल स्पोर्टिंग क्लब बोड़ाम टीम चैंपियन बनी. फाइनल मुकाबला में सिमल स्पोर्टिंग कलब बोड़ाम की टीम ने जोटिल बोड़ाम फुटबॉल टीम को एक गोल से हराया.
इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर कांकीडीह एवं चतुर्थ स्थान पर पटमदा फुटबॉल टीम रही. विजेता टीम को विधायक रामचंद्र सहिस ने नकद 50 हजार रुपये, उपविजेता को 40 हजार,
तृतीय व चतुर्थ स्थान पाने वाले फुटबॉल टीम को 20-20 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्याम कृष्णा महतो, सुनील वरण महतो, श्रीमंत मिश्रा, अनाथबंधु कुंभकार, भास्कर महाली, लाल मोहन महतो, वनमाली बनर्जी, खगेन महतो, अमर सिंह, किशोर सिंह, शिव चरण महतो, आश्वनी सिंह, माणिक महतो, बारिक महतो, रास बिहारी प्रमाणिक, उत्तम महतो, डॉ विजय महतो, पिंटु बोस, शिशिर महतो, सपन सहिस, कृष्णा, तुलसी, तपन आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
शहीद निर्मल महतो व सुनील महतो का मूर्ति लगायेंगे : रामचंद्र
विधायक रामचंद्र सहिस ने बांगुड़दा फुटबॉल मैदान का सौंदर्यीकरण व समतलीकरण कराने एवं अगले वर्ष 2018 में भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता में डेढ़ लाख रुपये प्रथम, एक लाख द्वितीय, 50-50 हजार तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार देने की घोषणा की. साथ ही कहा कि बांगुड़दा मैदान में शहीद निर्मल महतो व सुनील सुनील महतो की मूर्ति स्थापित की जायेगी. उन्होंने कहा कि युवाअों में पठन-पाठन के साथ खेल भी जरूरी है. इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें