गुड़ाबांदा : नक्सलियों का मनोबल तोड़ने व उनपर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस इस माह नक्सली संगठन के ईनामी बीजीओ/बीआरसी के सचिव कान्हु मुंडा के गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित जियान गांव में क्राइम मीटिंग करने की तैयारी में है. यहां क्राइम मीटिंग कर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनायेगी. वहीं क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने, विकास को नया आयाम देने समेत अन्य विषयों पर काम करेगी. ज्ञात हो कि यह पहला मौका होगा, जब पुलिस ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गुड़ाबांदा के जियान गांव में क्राइम मीटिंग करेगी.
Advertisement
नक्सली कान्हू मुंडा के गांव में पुलिस करेगी क्राइम मीटिंग
गुड़ाबांदा : नक्सलियों का मनोबल तोड़ने व उनपर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस इस माह नक्सली संगठन के ईनामी बीजीओ/बीआरसी के सचिव कान्हु मुंडा के गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित जियान गांव में क्राइम मीटिंग करने की तैयारी में है. यहां क्राइम मीटिंग कर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनायेगी. वहीं क्षेत्र के युवाओं को रोजगार […]
ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने प्रभात खबर को बताया कि जियान गांव में क्राइम मीटिंग की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मीटिंग की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
नक्सलियों का गढ़ माना जाता है जियान
विदित हो कि डांगरा पहाड़ से सटे गुड़ाबांदा का जियान गांव नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. कान्हु मुंडा समेत कई प्रमुख नक्सली इसी गांव के हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि यहां पर होने वाली क्राइम मीटिंग में ग्रामीण जिला के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे. नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनेगी. पुलिस ग्रामीणों के साथ बातचीत करेगी. क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने पर भी विचार होगा. इस पिछड़े क्षेत्र के विकास को नया आयाम देने पर रणनीति बनेगी.
विकास विरोधी हैं नक्सली : ग्रामीण एसपी
उन्होंने कहा कि नक्सली विकास विरोधी हैं. नक्सली कभी विकास नहीं कर सकते हैं. ऐसे तत्वों से ग्रामीणों को सजग रहने की जरूरत है. पुलिस जनता के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बना कर क्षेत्र का विकास करना चाहती है. उन्होंने कहा कि समाज से भटके युवा मुख्य धारा से जुड़ें. पुलिस ने उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत सुविधा मुहैया करायेगी.
नक्सलियों पर नकेल कसने, ग्रामीण युवाओें को रोजगार से जोड़ने की पहल
ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में सभी थाना के अधिकारी जुटेंगे
पलायन रोकने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने पर होगा जोर
समाज से भटके युवा को मुख्य धारा से जोड़ने में सरकार करेगी मदद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement