बीडीअो व मुखिया ने सोमवार को लाभुकों संग की बैठक
Advertisement
सांसद आदर्श ग्राम बांगुड़दा में बनेंगे 122 प्रधानमंत्री आवास
बीडीअो व मुखिया ने सोमवार को लाभुकों संग की बैठक पूर्वी सिंहभूम जिला में पटमदा से शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना पांच लाभुकों को दी गयी पहली किस्त पटमदा : पटमदा के सांसद आदर्श ग्राम बांगुड़दा में 122 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की स्वीकृति मिली है. पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा से सोमवार को इस योजना […]
पूर्वी सिंहभूम जिला में पटमदा से शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना
पांच लाभुकों को दी गयी पहली किस्त
पटमदा : पटमदा के सांसद आदर्श ग्राम बांगुड़दा में 122 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की स्वीकृति मिली है. पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा से सोमवार को इस योजना का शुभारंभ किया गया. प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए बीडीअो द्वारा बांगुड़दा के पांच लाभुकों को सोमवार को पहला किस्त भी दिया गया. सोमवार को बीडीअो सच्चिदानंद महतो व मुखिया कल्याणी सिंह ने आवास योजना के लाभुकों संग बैठक की. बांगुड़दा पंचायत मंडप परिसर में
आयोजित इस बैठक में बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को 1,30000, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय के लिए 12,000, मनरेगा योजना के तहत 95 दिन का मजदूरी भुगतान 15,865 यानी प्रत्येक लाभुकों को कुल राशि 1,57, 865 रुपये भुगतान किये जायेंगे. श्री महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए पूरे पटमदा में वर्ष 2017-18 के लिए बांगुड़दा का चयन किया गया है.
122 लाभुकों में बांगुड़दा के माकुला, बांध, गोपालपुर व बड़ाबांगुड़दा गांव शामिल है. कार्य की देखरेख व पूरा कराने की जिम्मेवारी स्वयं सहायता समूह, सीआरपीएस व पंचायत सचिवालय को सौंपी गयी है. कार्य पूरा होने पर प्रत्येक आवास पर ग्रामीण विकास विभाग स्वयं सेवक को 500 रुपये की अनुदान राशि देगी. बीडीअो श्री महतो ने खुले में शौच से मुक्ति के लिए घर-घर में शौचालय निर्माण कराने को कहा. इस मौके पर पंचायत सेवक, स्वयं सेवक, गांव के समाजसेवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement