27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी में डटे रहने के लिए लड़नी होगी लड़ाई

घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को झारखंड माध्यमिक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का एक दिवसीय जिला सम्मेलन संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह की अध्यक्षता में की गयी. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ पूर्वी सिंहभूम के जिला संयोजक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि कलयुग में […]

घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को झारखंड माध्यमिक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का एक दिवसीय जिला सम्मेलन संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह की अध्यक्षता में की गयी.

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ पूर्वी सिंहभूम के जिला संयोजक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि कलयुग में जो संगठित है. वही शक्तिशाली है. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ छोटा संगठन नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां पांच लोग बैठते हैं. वह पंच हो जाते हैं. इस संघ में भी बोड़ाम से लेकर बहरागोड़ा तक कर्मचारी जुड़े हैं. इसलिए संघ को छोटा नहीं समझें. उन्होंने कहा कि मानसिकता का विकास करना है.

मानसिकता में बदलाव लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जब नौकरी लेने के लिए कोई व्यक्ति तीन साल लड़ सकता है तो नौकरी में डटे रहने के लिए भी लड़ाई लड़नी होगी. घर चलाने के लिए नेतृत्वकर्ता की जरूरत पड़ती है. इसलिए संघ को चलाने के लिए योग्यता और नेतृत्व कर्ता की जरूरत है. संगठन एक परिवार है और हम सभी परिवार के सदस्य हैं.

संगठन को कभी छोटा और बड़ा आंकने की जरूरत नहीं है. शिक्षकेतर कर्मचारियों की जो समस्याएं हैं. उन समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा. जहां तक स्कूल सुबह 9 से लेकर 5 बजे तक संचालित करने, एमएसीपी और एसीपी तथा कर्मचारियों के वेतन नहीं मिलने जैसी समस्या है. इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से संघ का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा.

सम्मेलन को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला मंत्री बसंत कुमार सिंह, आरइओ के जिला मंत्री सुखनंदन सिंह, डीवीसी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय श्रीवास्तव, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष सुधीर बास्के और दीपक बेरा ने भी संबोधित किया. संचालन शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के महामंत्री उमा शंकर द्विवेदी ने किया.

मौके पर सुनील सिंह, ब्रजेश श्रीवास्तव, रंजीत यादव, सांवरी मांडी, दल गोविंद महतो, विकास बानरा, गौतम नाग, आदित्य महतो, मानिक प्रमाणिक, श्रीनिवास पांडेय, सचिव दुलाल पात्रो, असीम कुमार महतो, तृप्ति मंडल, सूर सिंह तामसोय, गणेश सिंह आदि उपस्थित थे. सम्मेलन में शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें