घाटशिला : केंद्रीय विद्यालय सुरदा को बंद होने से बचाने की दिशा में एचसीएल/आइसीसी ने 80 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है. गुरुवार को आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण सिंहदेव और महासचिव ओम प्रकाश सिंह कोलकाता में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दिवान से भेंट करने गये थे.
यूनियन के पदाधिकारी केवी सुरदा की भवन मरम्मत के लिए 80 लाख रुपये की स्वीकृति का पत्र भी अपने साथ ले गये थे. सीएमडी ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिया. यूनियन के महासचिव ओपी सिंह ने कोलकाता से दूरभाष पर बताया कि केवी सुरदा को बंद होने से बचाने का प्रयास किया गया है.
एचसीएल के सीएमडी ने स्कूल भवन की मरम्मत के लिए 80 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कोलकाता से घाटशिला लौटेगा और इस मसले पर लोगों को जानकारी देगा. उन्होंने बताया कि अब सीएमडी ने रुपयों की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके बाद विभिन्न कंपनियां भवन मरम्मत की टेंडर में भाग लेगा. टेंडर के बाद भवन की मरम्मत का काम शुरू होगा.