28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा की

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सोमवार को एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष तापस महापात्रा की अध्यक्षता में हुई. इसमें 28 दिसंबर को पार्टी का स्थापना दिवस सह जिला की पांचवी कार्यकारिणी बैठक को सफल बनाने पर चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्रों […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सोमवार को एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष तापस महापात्रा की अध्यक्षता में हुई. इसमें 28 दिसंबर को पार्टी का स्थापना दिवस सह जिला की पांचवी कार्यकारिणी बैठक को सफल बनाने पर चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी काफी कमजोर है. सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करना होगा. कार्यकर्ता सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचायें और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनायें. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश समिति के अध्यक्ष सुखदेव भगत के निर्देश पर प्रभारी शहीद अहमद बेलु, प्रदेश महामंत्री ओति सिंह मथारू उपस्थित होंगे. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन प्रखंड स्तर पर किया गया. तैयारी समिति के मुख्य आयोजक अरूण कुमार यादव, तापस महापात्रा, अभय महंती, सनत भोल, सुरेंश चंद्र जेना, देवदत्त घोष, कमल कांति साहा, सुधीर सीट, पियूष दास, फालगुनी गोष, शंकर बेरा, लिपु गिरी, चंदन उपाध्याय, दीपक दंडपाट, झंटु नायक, सुकुमार राउत, रिंटु सेनापति, रिंकु बेरा, कालू भोल, निखिल करण गिरी, प्रदीप मिश्रा, लाल मोहन हांसदा, देबू सोरेन, छोटू, पुनू माइती, आकुल कुइला आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें