विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि.
Advertisement
हेंदलजुड़ी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि. गालूडीह : श्रीश्री रवि शंकर की संस्था व्यक्ति विकास केंद्र (आर्ट ऑफ लिविंग) की ओर से संचालित चार स्कूलों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को हेंदलजुड़ी मैदान में हुई. इसमें श्रीश्री विद्या मंदिर हाई स्कूल हेंदलजुड़ी, प्रावि हेंदलजुड़ी, प्रावि हलुदबनी, प्रावि केशरपुर के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने भाग […]
गालूडीह : श्रीश्री रवि शंकर की संस्था व्यक्ति विकास केंद्र (आर्ट ऑफ लिविंग) की ओर से संचालित चार स्कूलों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को हेंदलजुड़ी मैदान में हुई. इसमें श्रीश्री विद्या मंदिर हाई स्कूल हेंदलजुड़ी, प्रावि हेंदलजुड़ी, प्रावि हलुदबनी, प्रावि केशरपुर के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. केंद्र के एमएल तिवारी और स्कूलों के एचएम ने झंडोत्तोलन कर उद्घाटन किया. बच्चों ने मैदान में मार्च पास्ट किया. सुबह से शाम तक तीरंदाजी, दौड़, क्विज, लेखन समेत 32 तरह की प्रतियोगिता हुई. इमें हाई स्कूल की दिशा सरकार और विनोद टुडू ओवरऑल चैंपियन बने.
वहीं प्रावि हलुदबनी के ओवरऑल चैंपियन मीनू गोप और शिवम मुर्मू, केशरपुर के महेंद्र सिंह और हीरालाल सिंह रहे. सभी खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, मुखिया छितामुनी हांसदा, पंसस रायमुनी सोरेन, ग्राम प्रधान पीरु मार्डी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement