गालूडीह में कराटे बेल्ट अप ग्रेडेशन की परीक्षा हुई
Advertisement
90 विद्यार्थियों ने दिखाया आत्मरक्षा का दम
गालूडीह में कराटे बेल्ट अप ग्रेडेशन की परीक्षा हुई घाटशिला, गालूडीह, चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमरिया डोजो के कराटेकारों ने लिया भाग. गालूडीह : गालूडीह बराज मैदान में रविवार को काओ आशी कान कराटे डो की बेल्ट अप ग्रेडेशन परीक्षा हुई. इसमें चार डोजो गालूडीह- घाटशिला, डुमरिया, धालभूमगढ़ और केजीबीवी के कुल 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. […]
घाटशिला, गालूडीह, चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमरिया डोजो के कराटेकारों ने लिया भाग.
गालूडीह : गालूडीह बराज मैदान में रविवार को काओ आशी कान कराटे डो की बेल्ट अप ग्रेडेशन परीक्षा हुई. इसमें चार डोजो गालूडीह- घाटशिला, डुमरिया, धालभूमगढ़ और केजीबीवी के कुल 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सुबह से शाम तक प्रशिक्षकों की देख रेख में कराटेकारों की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. इसमें विभिन्न बेल्ट के सभी 90 प्रतिभागी उत्तीर्ण कर गये. सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि काओ आशी कान कराटे डो के चीफ व डॉयरेक्टर गोपाल कृष्ण बनर्जी (पांचवां डॉन ब्लैक बेल्ट), विशिष्ठ अतिथि सहायक चीफ एंड डॉयरेक्टर ईश्वर चंद्र गोप (चौथा डॉन ब्लैक बेल्ट) और सलाहकार साजिद अहमद (दूसरा डॉन ब्लैक बेल्ट) ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया. कराटेकारों की विभिन्न तरह से प्रशिक्षकों ने परीक्षा ली. गोपाल कृष्ण बनर्जी,
ईश्वर चंद्र गोप और साजिद अहमद की देखरेख में परीक्षा हुई. चारों डोजो के सेंसाई ब्लेक ब्लेड प्रियव्रत दत्ता, कृष्णा मुंडा, भोजो सिंह बानरा, दक्षिण हेंब्रम, सनातन कर्मकार, अर्चना गोप भी उपस्थित थे. इस परीक्षा में सफेद से पीला, पीला से नारंगी, नारंगी से ऑरेज, ऑरेज से ब्लू, ब्लू से बाउन, बाउन से ब्लैक बेल्ट के लिए छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. गोपाल कृष्ण बनर्जी और ईश्वर चंद्र गोप ने विद्यार्थियों से कहा कि कराटे आत्मरक्षा के लिए हैं. इससे शरीर स्वस्थ रहता है. इसका गलत प्रयोग ना करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement