24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
Advertisement
विक्रांत इलेवन और हिंदू वारियर्स सेमीफाइनल में
24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घाटशिला : मऊभंडार में चल रही 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच में विक्रांत इलेवन मऊभंडार और हिंदू वारियर्स वेस्ट सेंट्रल इंडिया जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची. पहला मैच में विक्रांत इलेवन और एमकेपी मुस्कटुरर्स मानिकपाड़ा पश्चिम बंगाल के बीच हुआ. एमकेपी […]
घाटशिला : मऊभंडार में चल रही 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच में विक्रांत इलेवन मऊभंडार और हिंदू वारियर्स वेस्ट सेंट्रल इंडिया जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची. पहला मैच में विक्रांत इलेवन और एमकेपी मुस्कटुरर्स मानिकपाड़ा पश्चिम बंगाल के बीच हुआ. एमकेपी ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बनाये. गांधी 26 और राज किशोर ने 25 रन बनाये.
विक्रांत के गेंदबाज मधु ने 2 विकेट लिया. जवाब में विक्रांत इलेवन 8.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 121 रन बनाकर मैच जीत गयी. राहुल धल 44 और अखिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे. विक्रांत इलेवन के राहुल धल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दूसरे मैच में बीसीए जमशेदपुर का मुकाबला हिंदू वारियर्स से हुआ. बीसीए ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 102 रन बनाया. अजहर 33 रन बना कर नाबाद रहा. हिंदू वारियर्स के गेंदबाज लक्खी और सिदाम ने 2-2 विकेट लिया. जवाब में हिंदू वारियर्स 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 89 रन बना सकी. प्रिंस 42 रन बनाकर नाबाद रहा. हिंदू वारियर्स के अजहर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
सेमीफाइनल 27 को
मैन इन ब्लू सोनारी बनाम हिंदू वारियर्स वेस्ट सेंट्रल इंडिया के बीच पहला सेमीफाइनल और इगल इलेवन बी जमशेदपुर बनाम विक्रांत इलेवन मऊभंडार के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 दिसंबर को खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement