19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला के लेदा अनाथालय का 16वां स्थापना दिवस

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के लेदा अनाथालय का 16वां स्थापना दिवस और अनाथालय के संचालक उपेंद्र कर्मकार उर्फ कांठा सिंह का गुरुवार को जन्मदिन मनाया गया. ग्राम प्रधान गणेश हांसदा की अध्यक्षता में हुए समारोह का मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल और विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के लेदा अनाथालय का 16वां स्थापना दिवस और अनाथालय के संचालक उपेंद्र कर्मकार उर्फ कांठा सिंह का गुरुवार को जन्मदिन मनाया गया. ग्राम प्रधान गणेश हांसदा की अध्यक्षता में हुए समारोह का मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल और विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. कांठा सिंह की धर्मपत्नी स्व बिंदु कर्मकार की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्री अग्रवाल ने कहा कि कांठा सिंह ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम कर रहे हैं. सरकारी सहयोग नहीं मिलने के बावजूद भी अनाथालय को सुचारू रूप से चलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरह से सहयोग करेंगे. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि लेदा अनाथालय को हर तरह से सहयोग करूंगी.

श्री सिंह ने कहा कि 16 वर्षों से यह अनाथालय समाजसेवियों के भरोसे चल रहा है, लेकिन 16 वर्षों में कठिनाइयों के बावजूद भी इस क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहा हूं. इस मौके पर फकीर अग्रवाल, नागेश्वर प्रसाद सिंह, एनएन प्रसाद, भक्तू लोहरा, सुखलाल कर्मकार ने संबोधित किया. समारोह का संचालन शुभम सिंह मुंडा और नव जीवन कर्मकार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें